CTET Exam CDP MCQ

Level 1 & 2

CTET CDP IMPORTANT QUESTIONS MOCK FREE MOCK TEST

CTET FREE ONLINE TEST - 1

CTET Exam

1. आनुवांशिकता से तात्पर्य निम्नांकित में से किन से होता हैं? (a) शुक्राणु तथा अंडाणु (b) गुणसूत्र तथा जीन्स (c) सूत्री विभाजन एवं अर्धसूत्रण (d) डीएनए तथा आरएनए

Answer : B

CTET Exam

2. निम्नलिखित में से कौनसे सिद्धांत का प्रतिपादन फ्रॉयड द्वारा किया गया? (a) संज्ञानात्मक सिद्धांत (b) मनोसामाजिक सिद्धांत (c) उद्धीपक-अनुक्रिया सिद्धांत (d) मनोविश्लेषण सिद्धांत

Answer : D

CTET Exam

3. निम्न में से मनोसामाजिक सिद्धांत का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया? (a) सिग्मण्ड फ्रॉयड (b) एरिक एरिक्सन (c) ई.बी. हरलॉक (d) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

CTET Exam

4. निम्नलिखित में से कौनसे अधिगम सिद्धांत में उद्दीपक-उद्दीपक के बीच साहचर्य होता है? (a) प्रेक्षणात्मक अधिगम (b) प्राचीन अनुबंधन (c) क्रियाप्रसूत अनुबंधन (d) अव्यक्त अधिगम

Answer : B

CTET Exam

5. बालकों के सामने अनुकरणीय व्यवहार करना चाहिए। यह उक्ति अधिगम के किस सिद्धांत से संबंधित है? (a) प्रेक्षणात्मक अधिगम (b) प्राचीन अनुबंधन (c) क्रियाप्रसूत अनुबंधन (d) अव्यक्त अधिगम

Answer : A

CTET Exam

6. अधिगम के बारे में कौनसा कथन असत्य है? (a) अधिगम व्यवहार में परिवर्तन है। (b) अधिगम निष्पादन से भिन्न होता है। (c) अधिगम में व्यवहार में तुलनात्मक रूप से स्थायी परिवर्तन होता है। (d) अधिगम वृद्धि व परिपक्वता के कारण होता है।

Answer : D

CTET Exam

7. अंग्रेजी भाषा का Motivation शब्द किस लैटिन शब्द से बना है? (a) Movere (b) Move (c) Motive (d) Movers

Answer : A

CTET Exam

8. निम्न में से अभिप्रेरणा का मूल तत्व नहीं है? (a) आवश्यकता (b) प्रणोद (c) उपलब्धि (d) प्रोत्साहन/ लक्ष्य

Answer : C

CTET Exam

9. संवेग शब्द का अंग्रेजी रूपांतर Emotion है, जो लैटिन के किस शब्द से बना है? (a) Emocation (b) Emovere (c) Emoverse (d) Emoveration

Answer : B

All the Best !!!