CTET Exam CDP MCQ

Level 1 & 2

CTET CDP IMPORTANT QUESTIONS MOCK FREE MOCK TEST

CTET FREE ONLINE TEST - 5

CTET CDP Important Questions in Hindi

Answer : A 

1. पाठ्यक्रम सहगामी (सहपाठ्यचारी) क्रियाओं के प्रबंधन और संगठन के लिए निम्नलिखित में से कौनसे उपयुक्त मार्गदर्शक सिद्धांत है? (i) चयन (ii) अभिप्रेरणा (iii) हस्तक्षेप (iv) अतिमहत्व (v) नियम संहिता (a) (i), (ii) और (v) (b) (ii), (iii) और (iv) (c) (iii), (iv) और (v) (d) (i), (iii) और (iv)

CTET CDP Important Questions in Hindi

Answer : C 

2. अभिप्रेरणा एक वह प्रक्रिया नहीं है, जो (a) व्यवहार को अर्जित करती है और उसे बनाए रखती है। (b) व्यवहार को निर्देशित और नियमित करती है। (c) व्यवहार को प्रत्यक्ष अवलोकनीय बनाती है। (d) व्यवहार को चयनित और लक्ष्योन्मुख करती है।

CTET CDP Important Questions in Hindi

Answer : C 

3. एक आन्तरिक मानसिक दशा जो किसी व्यवहार को आरम्भ करने तथा बनाए रखने के लिए प्रवृत्त करती है, कहलाती है (a) अभिक्षमता (b) अभिवृत्ति (c) अभिप्रेरणा (d) अभिरूचि

CTET CDP Important Questions in Hindi

Answer : B 

4. मूल प्रवृत्तियों को चौदह प्रकार से किसने वर्गीकृत किया हैं? (a) ड्रेवल (b) मैक्डूगल (c) थॉर्नडाइक (d) वुडवर्थ

CTET CDP Important Questions in Hindi

Answer : A 

5. अभिप्रेरणा का परिणाम हैं (a) लक्ष्य केन्द्रित व्यवहार (b) अनिर्देशित व्यवहार (c) उत्तेजनापूर्ण व्यवहार (d) समस्या समाधान अभिवृत्ति

CTET CDP Important Questions in Hindi

Answer : C

6. मैस्लो का सिद्धान्त पर आधारित हैं। (a) भावनाओं (b) इच्छाओं (c) आवश्यकताओं (d) कार्यों

CTET CDP Important Questions in Hindi

Answer : B

7. मैक्डूगल के अनुसार प्रत्येक मूल प्रवृत्ति से सम्बद्ध होता है (a) संज्ञान (b) संवेग (c) संवेदना (d) चिंतन

CTET CDP Important Questions in Hindi

Answer : C

8. मूल प्रवृत्ति की एक प्रमुख विशेषता है, जो पाई जाती है (a) केवल मनुष्यों में (b) केवल बिल्लियों तथा चूहों में (c) सभी प्राणियों में तथा यह जन्मजात व प्राकृतिक होती है। (d) केवल कलाकारों में

CTET CDP Important Questions in Hindi

Answer : D

9. सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक है इससे बालक (a) स्वस्थ रहता है। (b) ध्यान करता है। (c) प्रसन्न रहता है। (d) शीघ्र सीखता है।

CTET CDP Important Questions in Hindi

Answer : D

10. प्रेरक के अन्तर्गत सम्मिलित हैं (a) प्रोत्साहन (b) आवश्यकताएँ (c) प्रबल प्रेरणा (d) उक्त सभी

All the Best !!!