31 July 2020 RSCIT Exam

RSCIT में आने वाले अति महत्वपूर्ण प्रश्न

1. निम्न में से USB को कहते हैं

(a) यूनिवर्सल सीरियल बैंड (b) यूनिवर्सल सीरियल बस (c) यूनिक सीरियल बस (d) उपरोक्त में से कोई नहीं सही उत्तर - (b)

2. DBMS, ACID प्रोपर्टी का अनुसरण करता है, ACID का मतलब है

(a) ऑटो क्रिएटिड इन्डेक्स (b) अटॉमिसिटी, कंसिस्टेन्सी, आइसोलेशन व डयूरेबिलिटी (c) ऑल कंसिस्टेन्ट आइडेन्टिटी (d) ऑटो कंसिस्टेन्ट आइडेन्टिफिकेशन सही उत्तर - (b)

3. निम्न में से कौनसा ROM का प्रकार नहीं है?

(a) PROM  (b) EROM  (c) फ्लेश मेमोरी  (d) उपरोक्त सभी सही उत्तर -(d)

4. निम्न में से कौनसा निर्देश एम.एस.पावर पॉइंट 2010 में नई स्लाइड बनाने में किया जाता है?

(a) Ctrl + M (b) Ctrl + N (c) Ctrl + T (d) उपरोक्त में से कोई नहीं  सही उत्तर - (a)

5. प्रॉक्सी फायरवॉल फिल्टरिंग किस लेयर में होती है?

(a) एप्लीकेशन लेयर (b) डाटा लिंक लेयर (c) नेटवर्क लेयर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं  सही उत्तर - (a)

6. एम.एस. एक्सेस 2010 के “ quick Select” में निम्न में से कौनसे ऑप्शन होते हैं?

(a) सिलेक्शन (b) टॉगल फिल्टर (c) अटॉमिसिटी (d) (a) व (b) दोनों  सही उत्तर - (d)

7. CD/ DVD में फाइल को कॉपी करने के प्रोसेस को कहते हैं

(a) स्टोरिंग (b) बरनिंग (c) पेस्टिंग (d) असेम्बलिंग सही उत्तर - (b)

8. PAN का पूरा नाम होता है

(a) पर्सनल एरिया नेटवर्क (b) प्राइवेट एरिया नेटवर्क (c) प्रोफेशनल एरिया नेटवर्क (d) उपरोक्त में से कोई नहीं  सही उत्तर - (a)

Thanks For Read !!!