31 July 2020 RSCIT Exam

RSCIT में आने वाले अति महत्वपूर्ण प्रश्न

1. माइक्रो ब्लॉगिंग (Micro Blogging) का निम्न में से कौन सा एक उदाहरण है?

(A) ट्विटर (Twitter) (B) गूगल प्लस (Google Plus) (C) जीमेल (Gmail) (D) इन्स्टाग्राम (Instagram) सही उत्तर : A

2. निम्न में से कौन सा मेलिंग शिष्टाचार (Mailing Etiquette) के रूप में माना जाता है?

(A) ALLCAPS का अति (Excess) प्रयोग (B) उच्च प्राथमिकता (High Priority) का अधिक उपयोग। (C) ” रिप्लाई ऑल” (ReplyAll) का अधिक प्रयोग (D) संक्षिप्त (Brief) और उचित (Appropriate) विषय सही उत्तर : D

3. निम्न में से आप किस प्रोग्राम (Program) को विंडोज 10 में अन-इनस्टॉल (Uninstall) कर सकते हैं।

(A) Setting => Apps & Services (B) Control Panel => Program => Prograr & Features (C) Taskbar (D) (A) और (B) दोनों सही उत्तर : D

4. Page ओरिएशन आप्शन किस टैब में उपलब्ध है?

A. पेज लेआउट C. रेफ्रेंश C. व्यू D. मैलिंग सही उत्तर : A

5. एक्सेल वर्कबुक (Excel Workbook) किन के संयोजन (Combination) से बनती

(A) वर्कबुक (Workbook) (B) वर्कशीट (Worksheet) (C) चार्ट (Chart) (D) वर्कशीट और चार्ट (Worksheetanda सही उत्तर : D

6. जीपीएस (GPS) का पूरा रूप क्या है:

(A) ज्योग्राफिकल पोजीशन सल्यूशन (Geographical Position Solution) (B) ग्राफिकल पेनिट्रेशन सिस्टम (Graphical Penetration System (C) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (Global Positioning System) (D) इनमें से कोई भी नहीं सही उत्तर : C

7. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की एक सीमा (Limitation) है?

(A) स्पीड (Speed) (B) शुद्धता (Accuracy) (C) परिश्रम (Diligence) (D) बुद्धि का अभाव (Lackof Intelligence) सही उत्तर : D

8. नवीनतम (Latest) एंड्रॉइड मोबाइल ओएस (Android MobileOS) कौनसा है।?

(A) फ्रोयो (Froyo) (B) जिंजरब्रेड, (Ginger Bread) (C) मार्शमेलो (Marsh Mellow) CRORE (D) नौगट 2 (Nugat) सही उत्तर : C

9. टर्म ” HDMI” में, ” HD” क्या है?

(A) उच्च आयाम (B) विशाल डेफिन(High Dimension)ेशन (Huge Definition) (C) हाई डेफिनेशन (High Definition) (D) भारी परिनियोजन strial (Heavy Deployment .in)/ सही उत्तर : C

10. ई-पीडीएस का विस्तृत नाम (Complete Form) क्या है?

(A) ई-पर्सनल डेवलपमेन्ट स्कीम AND (B) ई-पेमेन्ट डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (C) ई-पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (D) उपरोक्त में से कोई नहीं सही उत्तर : D

11. क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म (Cloud Storage Platform) का उदाहरण क्या है?

(A) ई-पर्सनल डेवलपमेन्ट स्कीम AND (B) ई-पेमेन्ट डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (C) ई-पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (D) उपरोक्त में से कोई नहीं सही उत्तर : D

12. www का पूर्ण रूप है:

(A) वर्ल्ड विजडम वेब (World Wisdom Wehi (B) वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) (C) वर्ल्ड वेब ऑफ विजडम (World Web of Wisdom) (D) वाइड वेब ऑफ वर्ड (Wide Web of World) सही उत्तर : B

13. एक नाम बॉक्स (Name Box)

(A) पूर्व में रही एक्टिव सेल (Active Cell) की लोकेशन (Location) को दर्शाता है (B) फार्मूला बार (Formula Bar) के बायाँ (Left) ओर दिखाई देता है। (C) स्टेटस बार (Status Bar) के नीचे (Below) दिखाई देता है (D) मेन्यु बार (Menu Bar) के नीचे (Below) दिखाई देता है। सही उत्तर : B

14. नागरिक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं?

(A) ई-मित्र (E-Mitra) (B) रोजगार विभाग की वेबसाइट (Employment Department Portal) (C) A व B दोनों (D) ना तो A और ना ही B सही उत्तर : C

15. मोडेम का पूर्ण रूपहै:

(A) मॉड्युलेटर-डिमॉड्युलेटर (Modulator-Demodulator) (B) मॉडर्न-इंजीनियरिंग मोड (Modern Engineering Mode) (C) A और B (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं सही उत्तर : A

Thanks For Read !!!