31 July 2020 RSCIT Exam

RSCIT में आने वाले अति महत्वपूर्ण प्रश्न

1. tar डीवीडी का विस्तृत रूप है

(A)-डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क (B) डिजिटल वीडियो डिस्क (C) डिजिटल वीडियो डेफिनेशन (D) (A) और (B) दोनों सही उत्तर- A

2. GPS का पूरा नाम क्या है?

(A) गूगल प्ले स्टोर (B) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (C) (A) और (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं सही उत्तर- B

3. कम्प्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(A) स्टार्टिंग (B) टर्निंग ऑन (C) हाइबरनेटिंग (D)  बूटिंग सही उत्तर- D

4. निम्नलिखित में से कौनसा वेब ब्राउजर का उदाहरण है ?

(A) गूगल क्रोम (B) सफारी (C) मोजिला फायरफॉक्स (D) ये सभी सही उत्तर- D

5. कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की कुल संख्या है:

(A) 10 (B) 12 (C) 14 (D) 9 सही उत्तर- B

6. माउस है एक -

(A) Output Device (B) Input Device (C) Application Software (D) Operating System सही उत्तर- B

7. निम्नलिखित में कौनसा सही है?

(A) 1 KB = 1024 bytes (B) 1 MB = 2048 bytes (C) I MB = 1000 kilobytes (D) 1 KB = 1000 bytes सही उत्तर- A

8. दो प्रकार की आउटपुट डिवाइस हैं:

(A) कीबोर्ड और माउस (B) विंडोज 2000 और विंडोज NT (C) फ्लॉपी डिस्क और सीडी (D मॉनिटर और प्रिंटर सही उत्तर- D

9. एक कीबोर्ड पर कैपिटल अक्षरों को के रूप में संदर्भित किया जाता है।

(A) Caps lock key (B) Grownups (C) Big guys (D) Upper case letters सही उत्तर- A

10. MICR में, C का अर्थ है:

(A) Computer (B) Code (C) Colour (D) Character सही उत्तर- D

Thanks For Read !!!