31 July 2020 RSCIT Exam

RSCIT में आने वाले अति महत्वपूर्ण प्रश्न

1. ई-पीडीएस (E-PDS) प्रणाली के संदर्भ में बीपीएल (BPL) का पूरा रूप क्या है?

(A) बिलो पावर्टी लाइन (B) ब्रॉडबैंड ओवर पॉवर लाइन (C) ब्रिटिश फिजिकल लैबोरेट्रीज (D) (A) और (C) दोनों सही उत्तर-A

2. “ ऑनलाइन शॉपिंग' किस प्रकार का लेनदेन है?

(A) बीटूबी (B) बीटूसी (C) सीटूसी (D) इनमें से कोई भी नहीं सही उत्तर-B

3. आधार कार्ड संख्या में कितने अंक शामिल होते हैं?

(A) 12 (B) 8 (C) 10 (D) 16 सही उत्तर-A

4. निम्न में से कौन से प्राधिकरण (Authority) ने आधार कार्ड जारी किया है?

(A) एएआई (B) एनएचएआई (C) यूआईडीएआई. (D) भारतीय खेल प्राधिकरण सही उत्तर-C

5. पासपोर्ट आवेदन के संदर्भ में पीएसके (PSK) का अर्थ है?

(A) सार्वजनिक सहायता केन्द्र (B) लोक सेवा केन्द्र (C) पासपोर्ट सेवा केन्द्र (D) इनमें से कोई भी नहीं सही उत्तर-C

6. भामाशाह कार्ड किस राज्य की प्रमुख पहल है?

(A) राजस्थान (B) मध्य प्रदेश (C) उत्तर प्रदेश (D) पंजाब सही उत्तर-A

7. एक नागरिक ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के शुल्क का भुगतान कैसे कर सकता है?

(A) ई-मित्र (B) सिंगल साइन ओन आई डी (C) यूनिवर्सिटी पोर्टल (D) उपरोक्त सभी सही उत्तर-D

8. निम्न में से किस Key की मदद से आप Cursor के दायें (Right) ओर के अक्षरों को delete पर सकते हैं?

(A) एंड (B) बैकस्पेस (C) डिलीट (D) होम सही उत्तर-C

9. निम्न में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) नहीं है?

(A) विंडोज एक्सपी (B) वीएलसी मीडिया प्लेयर (C) एडोब रीडर (D) फोटो शॉप सही उत्तर-A

10. सबसे तेज (Fast) कंप्यूटर कौन सा है?

(A) मेनफ्रेम (B) माइक्रो कंप्यूटर (C) वर्कस्टेशन (D) सुपर कंप्यूटर सही उत्तर-D

Thanks For Read !!!