CTET Exam CDP MCQ

Level 1 & 2

CTET CDP IMPORTANT QUESTIONS MOCK FREE MOCK TEST 

बाल विकास एवम् शिक्षाशास्त्र

CTET Exam

Answer : A

1. एक आन्तरिक बल, जो प्रोत्साहित करता है और व्यवहारपरक प्रतिक्रिया के लिए बाध्य करता है एवं उस प्रतिक्रिया को विशिष्ट दिशा उपलब्ध कराता है? (a) अभिप्रेरणा (b) अध्यवसाय (c) संवेग (d) वचनबद्धता

CTET Exam

Answer : D

2. निम्न में से कौनसा कार्य ब्राह्य प्रेरक है? (1) कवितापाठ (2) गणित के प्रश्न हल करना (3) दौड़ में भाग लेना (4) चित्र बनाना (a) सिर्फ 1 (b) सिर्फ 2 और 4 (c) सिर्फ 3 (d) 1 और 3

CTET Exam

Answer : A

3. राजेश गणित की समस्या को हल करने के लिए पूरी तरह से संघर्ष कर रहा है। उसका आंतरिक बल जो उसे उस समस्या को पूरी तरह से हल करने के लिए विवश करता है, के रूप में जाना जाता है। (a) प्रेरक (b) व्यक्तित्व विशेषक (c) संवेग (d) प्रत्यक्षण

CTET Exam

Answer : B

4. सीखने के लिए आंकलन (a) विशिष्ट होता है और अपने आप में की गई आंकलन गतिविधि है। (b) अभिप्रेरणा को बढ़ावा देता है। (c) अलग करने और रैंक देने के प्रयोग के लिए किया जाता है। (d) ग्रेड्स को पूरी तरह से महत्व देने पर बल देता है।

CTET Exam

Answer : C

5. निम्न में से कौनसी शब्दावली प्रायः अभिप्रेरणा के साथ अंतः बदलाव के साथ इस्तेमाल की जाती है? (a) पुरस्कार (प्रेरक) (b) संवेग (c) आवश्यकता (d) उत्प्रेरणा

CTET Exam

Answer : A

6. राजेश गणित की समस्या को हल करने के लिए पूरी तरह से संघर्ष कर रहा है। उसका आंतरिक बल जो, उसे उस समस्या को के रूप में पूरी तरह से हल करने के लिए विवश करता है , ……………………………….. जाना जाता है। (a) प्रेरक (b) व्यक्तित्व विशेषक (c) संवेग (d) प्रत्यक्षण

CTET Exam

Answer : A

7. प्राथमिक आवश्यकताओं को ……….. आवश्यकता से भी जाना जाता है। (a) दैहिक (b) मनोदैहिक (c) सामाजिक (d) मनोसामाजिक

CTET Exam

Answer : B

8. प्रक्षेपण विधि द्वारा किसका अध्ययन किया जाता है (a) चेतन मन का (b) अचेतन मन (c) बुद्धि का (d) सृजनात्मकता का

CTET Exam

Answer : A

9. मैस्लो के अभिप्रेरणा सिद्धांत को कहा जाता है (a) आवश्यकता पदानुक्रम का सिद्धांत (b) शारीरिक सिद्धांत (c) दृढ़ इच्छाशक्ति सिद्धांत (d) अंतर्नोद का सिद्धांत

CTET Exam

Answer : C

10. प्रेरणा का वही संबंध उपलब्धि से है जो अधिगम का ……………. से है (a) तर्क (b) चिन्तन (c) बोध (d) विवेक

All the Best !!!