CTET Exam CDP MCQ

Level 1 & 2

CTET CDP IMPORTANT QUESTIONS MOCK FREE MOCK TEST

CDP FREE ONLINE TEST 4

CTET Exam

Answer : D

1. कुसमायोजित व्यक्ति कहलाते हैं, जो (a) अधिकतर अनुचित ढंग से द्वन्द्वात्मक स्थिति का सामना करते हैं। (b) समाज विरोधी गतिविधि में सहभागिता रखते हैं। (c) द्वन्द्व को दूर करने में असमर्थ होते हैं। (d) उपरोक्त सभी

CTET Exam

Answer : C

2. छात्रों को मानसिक रूप से स्वस्थ एवं स्वच्छ बने रहने के लिए विद्यालय प्रशासन को कौनसा तरीका अपनाना चाहिए? (a) घर पर अनुकूल वातावरण देना (b) बच्चों के मित्रों पर निगरानी रखना (c) नियमित स्वास्थ्य परीक्षण (d) शिक्षण की उपयुक्त विधियाँ

CTET Exam

Answer : C

3. निम्न में कौन सृजनात्मकता से संबंधित नहीं है? (a) मौलिकता (b) प्रवाह (c) मितव्ययता (d) उपयोगिता

CTET Exam

Answer : D

4. विभेदक परीक्षण का उपयोग किस मनोवैज्ञानिक ने भारतीय अनुकूलन के अनुसार विकसित किया है? (a) होरेस (b) वालाश (c) जे. पी. गिलफोर्ड (d) जे. एम. ओझा

CTET Exam

Answer : B

5. निम्नलिखित में से कौनसा चोरी का कारण नहीं हो सकता (a) रूचि (b) अभिभावकों का नियंत्रण व अनुशासन (c) अभिक्षमता (d) आदत

CTET Exam

Answer : B

6. यदि आपकी कक्षा में कोई बच्चा अधिगम अक्षम हो तो आप क्या करेंगे? (a) उसकी ओर कोई ध्यान नही देंगे। (b) उसकी अक्षमता किस प्रकार की है, यह जानकर उसको सिखाने का प्रयास करेंगे। (c) उसकी अतिरिक्त कक्षा लेंगे। (d) उसकी बैठक व्यवस्था कक्षा के बुद्धिमान बच्चों के साथ करेंगे।

CTET Exam

Answer : C

7. ‘ प्रयोजना विधि’ के प्रतिपादक है- (a) दुर्खीम (b) प्लेटो (c) किलपैट्रिक (d) सुकरात

CTET Exam

Answer : C

8. ‘ राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान (NIVH)’ स्थित है (a) शिमला में (b) कोलकाता में (c) देहरादून में (d) दिल्ली में

CTET Exam

Answer : B

9. ‘ खेल शिक्षण विधि’ के प्रतिपादक कौन है? (a) सुकरात (b) फ्रॉबेल (c) किलपैट्रिक (d) अरस्तू

CTET Exam

Answer : B

10. बेसिक शिक्षा हेतु महात्मा गाँधी ने किस पाठ्यक्रम पर बल दिया है? (a) नृत्यकला केन्द्रित (b) हस्तकला केन्द्रित (c) पुस्तककला केन्द्रित (d) संगीतकला केन्द्रित

All the Best !!!