बाल मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर

इस पोस्ट में आपको बाल मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर  मिलेंगे जो को REET/KVS/CTET/UPTET/DSSSB/RPSC 1st Grade/2nd Grade में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले विषय बालविकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy – Psychology)के टॉपिक विविध प्रकार के अधिगामकर्ताओं की समझ से लिए गये है |

बाल मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर
बाल मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर

इस पोस्ट में विविध प्रकार के अधिगामकर्ताओं की समझ  के अभिप्रेत के 20 महत्वपूर्ण प्रश्नों को संकिलत किया गया है | जो किसी न किसी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गये हैं | इन प्रश्नों को आप Mock Test मानते हुए हल करें, और साथ में आपके द्वारा सही किये गये प्रश्नों की संख्या हमें कमेन्ट करके जरुर बताएं |

Contents

बाल मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर

1. पिछड़ापन बालक के व्यक्तित्व की विशिष्टताहै




Correct Answer is : C

2. पिछड़ा बालक वह है




Correct Answer is : A

3. पिछड़ापन बालक की सीखने की किस गति का द्योतक है




Correct Answer is : B

4. शिक्षा या किसी विषय विशेष के प्रति उदासीन तथा निमन उपलब्धि वाले वे सभी बालक जो अपनी आयु स्तर के समान क्षमताओं वाले बालकों से शैक्षिक रूप से पिछड़ जाते हैं वह कहलाते हैं




Correct Answer is : B

5. बर्ट के अनुसार कितने प्रतिशत पिछड़े बालकों में पिछड़ेपन का कारण मंद दैहिक विकास ही है




Correct Answer is : B

6. “विशिष्ट प्रतिभा संपन्न व्यक्ति काय होते हैं, उनमें आत्मानुभूति की प्रवृत्ति होती है” यह किसका अभिमत है




Correct Answer is : A

7. ऐसा पाया गया है कि वंशानुक्रम के कारण एक परिवार के बच्चे चित्रकला में दक्ष होते हैं यदि उस परिवार के एक बच्चे को कुम्हार के परिवार में बचपन से ही पाला जाए तो




Correct Answer is : C

मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर pdf

8. “प्रतिभा परिस्थिति अथवा संयोग से उत्पन्न होती है यह प्रतिभा संपन्नता का कौन सा सिद्धांत है




Correct Answer is : C

9. प्रतिभाशाली बालकों की पहचान की जा सकती है




Correct Answer is : D

10. मानसिक रूप से पिछड़े बालक की विशेषता नहीं है




Correct Answer is : B

11. यदि किसी बालक की बुद्धि लब्धि 108 है वह बालक है




Correct Answer is : C

12. पिछड़े बालकों की पहचान के लिए कौन सा परीक्षण किया जाना चाहिए




Correct Answer is : D

13. सामान्य बालक की बुद्धि लब्धि होती है




Correct Answer is : A

14. विशिष्ट बालकों के लिए______ प्रशिक्षण आवश्यक है




Correct Answer is : B

15. बुद्धि और सृजनात्मकता में कैसा संबंध पाया जाता है




Correct Answer is : B

Child Development Questions and Answers in Hindi

16. शारीरिक रूप से विशिष्ट बालक नहीं है




Correct Answer is : C

17. मानसिक रूप से विशिष्ट बालक नहीं है




Correct Answer is : C

18. सामाजिक रुप से विशिष्ट बालक नहीं है




Correct Answer is : C

19. सामान्य बालक संवेगात्मक रूप से_______ होता है




Correct Answer is : A

20. पिछड़े बालक की विशेषताएं




Correct Answer is : A

Leave a Reply

%d