|
Contents
- 1 evs teaching method important question
- 1.1 evs thiching methad ke important question PDF
- 1.2 evs teaching method important question NOTES
- 1.3 evs teaching method important question PDF
- 1.4 सही उत्तर (1) evs teaching method important question PDF
- 1.5 सही उत्तर (4) evs teaching method important question
- 1.6 Share this:
- 1.7 Like this:
- 1.8 Related
evs teaching method important question
1. परिवार प्रत्यय की उत्पत्ति हुई है
(1) ग्रीक शब्द ‘ फेमिलियरिटी’ से
(2) लेटिन शब्द ‘ फेमिलाइन’ से
(3) रोमन शब्द ‘ फैम्यूलस’ से
(4) उपर्युक्त कोई नहीं
सही उत्तर:- (3)
2. निम्न में से कौनसा संयुक्त परिवार व्यवस्था के लिए सही कथन नहीं है
(1) परिवार में संयुक्त रसोई होती है।
(2) उत्पादन साधनों पर न कि उपभोग पर सभी का स्वामित्व होता है।.
(3) देवी-देवताओं की उपासना का एक सामान्य स्थान होता है।
(4) उत्पादन साधना पर परिवार का सामूहिक स्वामित्व होता है।
सही उत्तर – (2)
3. भारतीय समाज में संयुक्त परिवार ने ………. को प्रोत्साहित किया
(1) वैयक्तिकरण
(2) सुस्ती एवं परस्पर सहयोग
(4) केवल सहयोग
सही उत्तर- (2)
4. सामाजिक संरचना की केन्द्रीय इकाई है:
(1) गोत्र
(2) वंश
(3) परिवार
(4) उक्त सभी
सही उत्तर- (3)
5. प्राथमिक सम्बन्धी नातेदारी या स्वजनता की श्रेणी में कुल कितने सम्बन्ध बनते हैं?
(1) आठ
(2) पच्चीस
(3) पन्द्रह
(4) सात
सही उत्तर – (1)
6. मानव समूह की सबसे छोटी इकाई है
(1) परिवार
(2) मोहल्ला
(3) ढाणी
(4) गाँव
सही उत्तर – (1)
7. निम्न में से कौनसी विशेषता/ प्रकार्य एक परिवार की नहीं है
(1) सामाजिक समूह
(2) समाजीकरण
(3) आर्थिक सहयोग
(4) गृह क्लेश
सही उत्तर (4 )
8. निम्नांकित में से कौनसा प्रकार्य परिवार के प्राणीशास्त्रीय प्रकार्यों में शामिल नहीं है
(1) यौन इच्छाओं की पूर्ति
(2) भोजन का प्रबंध
(3) संतोनोत्पत्ति
(4) प्रजाति निरंतरता
सही उत्तर – (2)
9. निम्नांकित में से कौनसा प्रकार्य परिवार के आर्थिक प्रकार्यों में शामिल नहीं है.
(1) निवास एवं विवाह प्रबंध
(2) आय तथा संपत्ति का प्रबंध
(3) श्रम विभाजन
(4) उत्तराधिकार का निर्धारण
सही उत्तर (1)
10. ‘ तीन या अधिक पीढ़ियों के सदस्य साथ साथ एक ही घर में निवास करते हैं। सदस्यों की सामूहिक संपत्ति, पूजाघर एवं रसोई होती है’-यह परिभाषा निम्नांकित में से किस प्रकार के परिवार को व्यक्त करती है
(1) विस्तृत परिवार (Extended Family)
(2) नाभिक परिवार (Nuclear Family).
(3) संयुक्त परिवार (Joint Family)
(4) पित सत्तात्मक परिवार
सही उत्तर (3)
11. ‘ संयुक्त परिवार को भारत की आदि परम्परा’ कहा है
(1) मैक्समूलर ने
(2) डॉ. इरावती कर्वे ने
(3) मनु ने
(4) कापड़िया ने
सही उत्तर (1)
12. निम्नलिखित विशेषताओं पर विचार कीजिए
(1) पति एक अनियमित आगंतुक हो सकता है।
(2) पत्नियाँ अपने पतियों के घर आकर रहती है।
(3) साधारणतया बच्चों का माता के परिवार की सम्पत्ति पर अधिकार नहीं होता है।
(4) पिता, परिवार का सर्वोच्च मुखिया होता है।
इनमें से कौन सी पितृसत्तात्मक परिवार की विशेषताएँ हैं
(1) 2,3 तथा 4
(2) 1,3 तथा 4.
(3) 2 तथा 3
(4) 1,2 तथा 4
सही उत्तर (1)
13. यूनिसेफ द्वारा हर वर्ष बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है |
(1) 1 मई
(2)30 अप्रेल
(3) 12 जून
(4) 8 मार्च
सही उत्तर (3)
14. एकल परिवार, वह है जिसमें
(1) केवल माता-पिता रहते हैं।
(2) केवल अविवाहित बच्चे रहते हैं।
(3) माता-पिता, अविवाहित बच्चे एवं दादा-दादी रहते हैं।
(4) केवल माता-पिता व अविवाहित बच्चे रहते हैं।
सही उत्तर (4)
15. संयुक्त परिवार उसे कहेंगे जिसमें
(1) परिवार की तीन पीढ़ियाँ साथ रहती हों
(2) माता-पिता, दादा-दादी एवं अविवाहित बच्चे साथ रहते हैं।
(3) उक्त (1) एवं 2 दोनों
(4) माता-पिता एवं अविवाहित बच्चे
सही उत्तर (3)
16. संयुक्त परिवार में परिवार के सदस्यों पर किसका नियंत्रण रहता है
(1) पिता का
(2) माता का
(3) सबसे बड़े बेटे का
(4) परिवार के मुखिया का
सही उत्तर (4)
(1) संयुक्त परिवार में
(3) एकल एवं संयुक्त, दानों परिवारों में
(1) एकाकीपन
(3) स्वयं निर्णय लेने की क्षमता
19. संयुक्त परिवारों के विघटन का कारण है
(1) बच्चों का अधिक शिक्षित होकर जीविकोपार्जन हेतु बाहर चले जाना।
(2) परिवार के सदस्यों की आयु में भिन्नता होना।
(3) परिवार बड़ा होना
20. संयुक्त परिवार की विशेषता नहीं है
(1) बच्चों में पारिवारिक संबंधों की समझ कम होना
(2) बच्चों का दादा-दादी के स्नेह से वंचित रहना
(3) वृद्ध एवं बीमार सदस्यों की देखभाल नहीं हो पाना
(4) उक्त सभी
👉 ये भी पढ़े : REET में आने वाले मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
👉 ये भी पढ़े : S.St. के टॉपिक वाइज इम्पोर्टेन्ट प्रश्न
👉 ये भी पढ़े : रीट 2021 परीक्षा के लिए हिंदी व्याकरण के टॉपिक वाइज महत्वपूर्ण प्रश्न
(1) अनुपूरित मूल परिवार
(3) उप मूल परिवार
22. संयुक्त परिवार की विशेषता है
(1) सहभोजिता
(3) संपत्ति में सहभागिता
सही उत्तर (4)
23. निम्न में से कौनसा कारक संयुक्त परिवार प्रणाली के स्थायित्व में बाधक है
(1) दाम्पत्य संबंधों (पति-पत्नी के मध्य) पर अधिक बल देना।
(2) परिवार के सदस्यों की आय, स्वभाव एवं गुणों में अत्यधिक असमानता होना
(3) उक्त (1) एवं (2) दोनों
(4) बच्चों पर ध्यान न देना।
सही उत्तर (3)
24. वंश परम्परागत शाखीय संयुक्त परिवार में होते हैं
(1) माता-पिता, पुत्र-पुत्रवधु एवं भाई-बहिन
(2) तीन या अधिक युगल वंश परम्परागत रूप में व शाखीय रूप में परस्पर संबंधित होते हैं।
(3) अविवाहित या तलाकशुदा एवं विधवा संबंधी अपने बच्चों/ भाई-बहिनों के साथ रहते हैं।
(4) उक्त सभी
सही उत्तर (2)
25. कोंनसी विशेषता परिवार की नहीं है?
(1) कम से कम दो भिन्न लिंग वाले वयस्क साथ रहते हों।
(2) प्रत्येक सदस्य की आय भिन्न जमा की जाती हो।
(3) वे समान आवास, भोजन और समान सामाजिक क्रियाओं का उपयोग करते हों।
(4) सुरक्षा एवं बच्चों का साझा उत्तरदायित्व
सही उत्तर (2)
26. भारत में 6-14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने को ‘ मौलिक अधिकार’ कब बनाया गया है
(1) वर्ष 2002 में
(2) वर्ष 2001 में
(3) वर्ष 2010 में
4) वर्ष 2006 में
सही उत्तर (1)
27. निःशुल्क एवं अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाने वाला संविधान संशोधन अधिनियम कौनसा है?
(1) 93 वाँ
(2) 92 वाँ
(3) 86 वाँ
(4) 87 वाँ
सही उत्तर (3)
28. देश में बालकों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब प्रवृत हुआ
(1) 14 नवंबर, 2010 को
(2) 1 अप्रैल, 2010 को
(3) 2 अक्टूबर, 2010 को
(4) 1 अप्रैल, 2010 को
सही उत्तर (2)
29. 86 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौनसा अनुच्छेद जोड़ा गया है
(1) अनु. 45
(2) अनु. 25
(3) अनु. 21 अ
(4) अनु .21 क एवं अनु. 51 क का क्लॉज ‘ ट’ दोनों
सही उत्तर (4)
30. भारत में कारखाना कानून, 1948 के तहत् किस आयु से कम उम्र वाले बच्चों को बालक की श्रेणी में रखा गया है
(1) 14 वर्ष
(2) 15 वर्ष
(3) 16 में बाल वर्ष श्रम को प्रतिबंधित करने हेतु
( 4) ‘ 18 बाल वर्ष श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन)
सही उत्तर (2)
31. भारत में बालश्रम को प्रतिबंधित करने हेतु ‘बालश्रम( पर्तिशेध एंव विनियमन ) अधिनियम’ कब बनाया गया।
(1) 1988 में
(2) 1985 में
(3) 1991 में
(4) 1986 में
सही उत्तर (4 )
32. बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के तहत् किस उम्र तक के बच्चों को किसी कार्य में नियोजन पर रखने का प्रतिषेध किया गया है
(1) 14 वर्ष
(2) 15 वर्ष
(3) 13 वर्ष
(4) 16 वर्ष
सही उत्तर (1)
33. संविधान के किस अनुच्छेद में 14 वर्ष या कम आयु के बच्चों को किसी कारखाने, खान एवं अन्य खतरनाक उद्योगों के नियोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है
(1) अनु. 21
(2) अनु. 22
(3) अनु. 24
(4) अनु. 45
सही उत्तर (3)
34. देश में बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय आयोग की स्थापना कब की गई
(1) 2006 में
(2) 2007 में
(3) 2008 में
(4) 2010 में
सही उत्तर (2)
35. राजस्थान में सर्वाधिक संख्या में बाल विवाह किस दिन सम्पन्न होते हैं
(1) पीपल पूर्णिमा
(2) राम नवमी
(3) गणगौर लक्ष्य
(4) अक्षय तृतीया
सही उत्तर (4)
evs thiching methad ke important question PDF
36. तम्बाकू की आदत किससे होती है?
(1) कोकीन
(2) केफीन
(3) निकोटिन
(4) हिस्टेमीन
सही उत्तर (3)
37. निम्नलिखित में से कौनसा कारक बालश्रम उन्मूलन में निर्णायक सिद्ध हो सकता है
(1) ऊँची मजदूरी
(2) बेहतर काम की स्थिति
(3) प्राथमिक शिक्षा का सर्वसुलभीकरण
(4) उपर्युक्त कोई नहीं
सही उत्तर (3)
38. बाल श्रमिकों की तादाद ज्यादा है
(1) ग्रामीण क्षेत्रों में
(2) शहरी क्षेत्रों में
(3) गाँवों व शहरों में बराबर-बराबर है
(4) उपर्युक्त से कोई नहीं
सही उत्तर (1)
39. बाल श्रम का कारण है
(1) गरीबी
(2) अशिक्षा
(3) काम की तलाश में प्रव्रजन
(4) उपर्युक्त सभी
सही उत्तर (4)
(1) जो 18 साल से कम उम्र का हो
(2) जो 16 साल से कम उम्र का हो।
(3) जो 14 साल से कम उम्र का हो।
(4) जो 12 साल से कम उम्र का हो।
(1) 18 वर्ष
(3) 21 वर्ष
(1) 1 लाख रुपये तक का जुर्माना
(2) 2 वर्ष तक की सजा
(3) 5 लाख तक जुर्माना व 2 वर्ष तक की सजा
(4) उक्त 1 एवं 2 दोनों
43. दहेज से अभिप्राय है
(1) विवाह के अवसर पर वर पक्ष द्वारा कन्या पक्ष से आवश्यक रूप से लिया जाने वाला धन एवं वस्तुएँ।
(2) कन्या के पिता द्वारा विवाह के उपलक्ष में वधू को स्वेच्छा से दी जाने वाली वस्तुएँ।
(3) वधू के पिता द्वारा विवाह के अवसर पर व्यय की जाने वाली राशि।
(4) वधू पक्ष द्वारा कन्या के विवाह के अवसर पर वर को स्वेच्छा से दी गई भेंट आदि।
(1) 1 जनवरी, 1961 से
(3) 20 मई, 1961 से
(1) पाश्चात्य संगीत गायक
(2) दवाओं का अवैध व्यापार करने वाले
(3) जरूरतमंद लोगों तक चोरी-छिपे दवा पहुँचाने वाले
(4) सरकारी नीति बनाने वाले
46. जिन्हें नशीली दवाओं की लत लग जाती है, उनके पुनर्वास के निम्नलिखित ध्येय हैं
(1) उन्हें शिक्षा और नौकरी संबंधी तथा पारिवारिक और सामाजिक भूमिकाओं के निर्वाह में सहायता करना।
(2) पूरी तरह से परहेज करना।
(3) आत्म विश्वास और आत्म नियंत्रण बढ़ाना।
(4) उपर्युक्त सभी।
47. मादक पदार्थों के आदी व्यक्ति से इनकी लत छुड़ाने हेतु निम्न में से कौनसा कार्य कराना चाहिए?
(1) इनके दुष्परिणामों के बारे में व्यापक जानकारी देनी चाहिए।
(2) डॉक्टरों की सहायता लेनी चाहिए।
(3) उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए।
(4) उपर्युक्त सभी।
48. राष्ट्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कहाँ स्थित है?
(3) इन्दौर
(1) अफीम, गाँजा एवं भांग
(3) हेरोइन, कोकीन एवं एल.एस.डी.
👉 ये भी पढ़े : सामाजिक अध्ययन की शिक्षण विधियाँ के important प्रश्न
👉 ये प्रश्न भी पढ़े : पंजाबी शिक्षण विधियाँ के महत्वपूर्ण प्रश्न
👉ये प्रश्न भी पढ़े : पंजाबी grammar Important के
50. गर्मियों में पहनने हेतु सर्वाधिक आरामदायक वस्त्र होते हैं
(1) सूती
(3) उक्त 1 एवं 2 दोनों
evs teaching method important question NOTES
51. टेरीवूल के वस्त्रों को धोने की सर्वोपयुक्त विधि है
(1) हाथ से साबुन से धोना
(2) वांशिंग मशीन में वाशिंग पाउडर से धोना
(3) ड्राइक्लिनिंग कराना
(4) उपर्युक्त सभी।
52. कपड़ों पर चाय का दाग लगा हुआ हो तो उसे हटाने के लिए प्रयुक्त करना चाहिए
(1) ग्लिसरीन
(3) उक्त 1 या 2 कोई भी
53. देश के प्रमुख पावरलूम सैक्टर स्थित हैं
(1) सेलम (तमिलनाडु) में
(3) सोलापुर (महाराष्ट्र)
54. गर्म सूट (पेंट-कोट), गोटा-किनारी के कामयुक्त मँहगी साड़ियों आदि को धोने की सर्वोत्तम विधि है
(1) वाशिंग मशीन में ईजी से धोना।
(2) डिटरजेंट पाउडर को पानी में मिलाकर उसमें डालना
(3) ड्राईक्लीन (सूखी धुलाई) करवाना।
(4) साबुन से धोना।
(1) नमक की
(3) नेफ्थालीन (कपूर) की
(1) घर
(1) क्राल
(3) इग्लू
सही उत्तर (3)
(1) कटाई
(3) निराई
59. नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक है
(1) डीएपी
(3) यूरिया
(1) सुपर फॉस्फेट
(3) मेलाथियोन
(1) चीन
62. 2018-19 की पशुगणना के अनुसार भारत में कुल पशुधन है
(1) 656 करोड़
(3) 53.68 करोड़
(1) उद्योग-धन्धे
(3) पशुपालन
(1) राजस्थान
65. ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का संबंध है
(1) कृषि उत्पादकता में वृद्धि
(3) रेशम कीट पालन
(1) पशु-उत्पाद प्राप्त करना
(2) कृषकों के लिए आय का अतिरिक्त स्रोत विकसित करना
(3) कृषि कार्य हेतु पशु उपलब्ध कराना
(4) उक्त सभी
67. पशुओं के लिए आवास होना चाहिए
(1) छतदार एवं रोशनदान युक्त
(2) ढलवाँ एवं सीमेंट कंकरीट युक्त
(3) अपेक्षाकृत ऊँचा तथा हवादार एवं रोशनी युक्त
(4) उक्त सभी गुणों से युक्त
68. पशुओं में होने वाला मुंहपका खुरपका रोग किसके कारण होता है
(1) वायरस
(1) बकरी
evs teaching method important question PDF
70. राजस्थान में वर्ष 2019 की पशुगणना के अनुसार कुल पशु थे
(1) 5.77 करोड़
(3) 4.89 करोड़
👉ये प्रश्न भी पढ़े : हिंदी शिक्षण विधियाँ के महत्वपूर्ण प्रश्न
👉ये प्रश्न भी पढ़े : पंजाबी Grammar नोट्स अलंकार
71. राजस्थान में सर्वाधिक संख्या में पाया जाने वाला पशु है
(1) गाय
(2) भैंस
(3) बकरी
(4) भेड़
सही उत्तर (3)
72. देश में ऊँट सर्वाधिक कहाँ पाये जाते हैं?
(1) उत्तरप्रदेश
(2) राजस्थान
(3) मध्यप्रदेश
(4) गुजरात
सही उत्तर (2)
(1) जयपुर
(1) अजमेर में
(3) जयपुर में
75. बीज बोने या पौधा लगाने के 15-20 दिन बाद खुरपी की सहायता से पौधों के आसपास की मिट्टी की थोड़ी-थोड़ी खुदाई करना एवं अनावश्यक उग आई. खरपतवार को हटाने की क्रिया कहलाती है
(1) रोपाई
(2) निराई-गुड़ाई
(3) छंटाई
(4) उक्त कोई नहीं
सही उत्तर (2)
76. बागवानी कार्य में गड्ढों व क्यारियों की गहराई रखनी चाहिए
(1) आधा फुट
(2) एक फुट
(3) डेढ़ फुट
(4) दो फुट
सही उत्तर (3)
77. बागवानी में काम आने वाले उपकरण हैं
(1) कुदाली, गैती
(2) फावड़ा, खुरपी, खुरपा
(3) गार्डन फार्क, डैड फार्क, खोड़ी
(4) उपरोक्त सभी
सही उत्तर (4)
78. वाटिका निर्माण में सबसे पहले भूमि पर चूने से …… किया जाता है?
(1) रेखांकन
(2) रोपण
(3) कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव
(4) उक्त कोई नहीं
सही उत्तर (1)
(1) फसल
(1) मिट्टी की जुताई करना
(3) निराई-गुड़ाई करना
सही उत्तर (1)
evs teaching method important question PDF
(1) ज्वार, बाजरा
(3) मक्का, मोठ
(1) रबी
(1) उर्वरक एक अकार्बनिक लवण है।
(2) उर्वरक में पादप पोषक जैसे कि नाइट्रोजन, फॉस्फोरस तथा पोटैशियम प्रचुरता में होते है।
(3) उर्वरक का उत्पादन फैक्ट्रियों में होता है।
(4) उपरोक्त सभी
(1) फैक्ट्रियों में तैयार खाद
(3) मृत जीव-जन्तुओं से तैयार खाद
(1) वर्मीकल्चर
(3) पिसीकल्चर
(1) फसल की निराई
(3) फसल चक्रण
(1) राइजोबियम बैक्टीरिया
(3) आरा मक्खी
व्याख्या- यह बैक्टीरिया मटरकुल के पौधों यथा दलहनों आदि की जड़ों में पाया जाता है। अत: भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने हेतु दलहनी फसलें उगाई जाती हैं।
(1) फसल जुताई में
(3) फसल कटाई में
(1) जुताई का एक उपकरण
(2) कटाई का एक उपकरण
(3) कटाई के समय का एक त्यौहार
(4) फसल भण्डारण हेतु बड़े भंडार घर
(1) लाल जंगली मुर्गा
(3) कड़कनाथ
सही उत्तर (4)
evs teaching method important question
(1) देशी नस्ल का देशी नस्ल से संकरण कराकर
(2) विदेशी नस्ल का विदेशी नस्ल से संकरण कराकर
(3) उत्तम देशी नस्ल का उत्तम विदेशी नस्ल से संकरण कराकर
(4) उक्त में से कोई नहीं।
(1) रोड आइलैण्ड
(3) व्हाइट लेगहॉर्न
(1) पिंजरा प्रणाली से
(3) उक्त 1 एवं 2 दोनों से
(1) आबादी से दूर खुले स्थान पर
(3) हवा एवं धूप की पर्याप्त व्यवस्था वाला
(4) उक्त सभी गुणों से युक्त
(1) पिशी कल्चर
(3) सेरी कल्चर
(1) राजा-रानी
(1) राजा
(3) रानी
98. मोम के निर्माण हेतु मधुमक्खी के शरीर के किस भाग में मोमस्रावी ग्रन्थियाँ होती हैं?
(1) उदर भाग
99. मधुमक्खी पालन में प्रयुक्त मधुमक्खी की प्रमुख नस्लें हैं
(1) एपीस मेलीफेरा
(3) एपीस इण्डिका
100. मधुमक्खी पालन की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ किस्म है
(1) एपीस इण्डिका
(3) एपीस फ्लोरी
101. मधु मक्खियों से प्राप्त उत्पाद है
(1) शहर
(3) परागकण
102. खारे जल में मछली की वृद्धि एवं उत्पाद होता है
(1) कम
(3) नहीं
103. मांस के लिए किस नस्ल की मुर्गियों का पालन किया जाता है?
(1) असील
104. सफेद मांस किसके मांस को कहते हैं?
(1) गाय के मांस को
(3) मुर्गी के मांस को
105. भैंस की उत्तम नस्ल कौनसी है?
(1) ब्रह्मा
106. एन्थ्रेक्स वेक्सीन का उपयोग किस पशु रोग के उपचार में करते हैं?
(1) क्षय रोग में
(3) गलघोटू में
Super