Rajasthan GK : राजस्थान की स्थिति एंव विस्तार के महत्वपूर्ण प्रश्न | Rajasthan Ki Sthiti Or Vistar Important Question की इस पोस्ट में राजस्थान स्थिति और विस्तार के महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश किया गया है| जो की आगामी 2022 होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है| यह पोस्ट REET, CTET, UPTET, PATWAR, VDO, RAS, UPSC, RPSC 1st GRADE, 2nd GRADE आदि भर्ती परीक्षाओ की दृष्टी से अति महत्वपूर्ण है| Rajasthan Ki Sthiti Or Vistar Important Question
Contents
Rajasthan Ki Sthiti Or Vistar Important Question
1.राजस्थान के जिस जिले की सीमा अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय दोनों है, वह है
(a) जैसलमेर
(b) गंगानगर
(c) बीकानेर
(d) झालावाड़
सही उत्तर :- (b)
2. मुनाबाव जिस जिले में स्थित है, वह है
(a) बाड़मेर
(b) जालौर
(c) सिरोही
(d) पाली
सही उत्तर :- (a)
3. राजस्थान के जिस जिले की सीमा अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय दोनों है, वह है
(a) जैसलमेर
(b) गंगानगर
(c) बीकानेर
(d) झालावाड़
सही उत्तर :- (b)
4. मुनाबाव जिस जिले में स्थित है, वह है
(a) बाड़मेर
(b) जालौर
(c) सिरोही
(d) पाली
सही उत्तर :- (a)
5. राजस्थान के जिस जिले में 21 जून को सूर्य की सीधी किरणें पड़ती है, वह है-
(a) चुरू
(b) बाँसवाड़ा
(c) नागौर
(d) जैसलमेर
सही उत्तर :- (b)
6. राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है
(a) 5091 किमी.
(b) 5920 किमी.
(c) 5290 किमी.
(d) 5090 किमी.
सही उत्तर :- (b)
7. राजस्थान का जिला, जिसमें एक नगर लगभग 1300 मीटर की ऊँचाई पर बसा है, वह है
(a) सिरोही
(b) जालौर
(c) चित्तौड़गढ़
(d) डूंगरपुर
सही उत्तर :- (a)
Click now :- राजस्थान की प्रमुख हस्तकलाएं Pdf
8. बरच्छान है
(a) विशेष आकृति के बालू के टीले
(b) राजस्थानी महिला की एक विशेष पोषाक
(c) राजाओं द्वारा सैनिकों को युद्ध में जाते समय दिया जाने वाला प्रतीक
(d) सामूहिक रूप से नाच-गाने के साथ फसल काटना
सही उत्तर :- (a)
9. राजस्थान राज्य के निम्न में से कौनसे जिले की सीमा रेखा गुजरात के साथ सबसे कम लम्बी है
(a) बाँसवाड़ा
(b) सिरोही
(c) बाड़मेर
(d) प्रतापगढ़
सही उत्तर :- (c)
10. भारतीय मानक समय 6: 15 सायं पर घाटोल, जो कि 23 ° 45. उत्तरी अक्षांश व 74 ° 25 ‘ पूर्वी देशांतर पर स्थित है, में स्थानीय समय क्या होगा
(a) 6: 42: 40 सायं
(b) 6: 24: 42 सायं
(c) 5: 42: 40 सायं
(d) 5: 24: 42 सायं
सही उत्तर :- (c)
11. राजस्थान में बेकार भूमि का क्षेत्र जिसे जिले में सबसे अधिक पाया जाता है, वह है
(a) जालौर
(b) बाड़मेर
(c) पाली
(d) जैसलमेर
सही उत्तर :- (d)
12. राजस्थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे बड़ा है
(a) नागौर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
सही उत्तर :- (b)
13. राजस्थान में संभाग और जिलों की संख्या का सही युग्म है
(a) 8-34
(b) 6-33
(c) 6-32
(d) 7-33
सही उत्तर :- (d)
14. कौनसा युग्म गलत है
(a) डूंगरपुर-बाँसवाड़ा
(b) जयपुर-ढूंढाड़
(c) अजमेर-मेरवाड़ा
(d) झुंझुनूं-शेखावाटी
सही उत्तर :- (a)
15. राजस्थान के किस संभाग में सबसे अधिक जिले सम्मिलित है।
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) जोधपुर
(d) अजमेर
सही उत्तर :- (c)
16. शेखावाटी क्षेत्र में स्थानीय भाषा में कुएँ को क्या कहते हैं
(a) जोहड़
(b) बावड़ी
(c) बेरा
(d) खू
सही उत्तर :- (a)
17. राजस्थान में सबसे ऊँचा पर्वत शिखर किस जिले में है
(a) जालौर
(b) नागौर
(c) सिरोही
(d) चुरू
सही उत्तर :- (c)
18. अरावली पर्वत शिखर का ऊँचा शिखर कौन सा है
(a) गुरूशिखर
(b) सेर
(c) रिगढ़
(d) जिरगा
सही उत्तर :- (a)
19. अरावली पर्वतमालाओं की सुदूर दक्षिणी जड़ जहाँ से प्रारम्भ होती है, वह स्थान है
(a) पालनपुर
(b) आबू पर्वत
(c) अरब सागर तल
(d) गोगुंदा
सही उत्तर :- (c)
20. राजस्थान का वह जिला जिसका भौगोलिक एवं सामाजिक वातावरण/ पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश से मिलती है
(a) करौली
(b) धौलपुर
(c) भरतपुर
(d) स.माधोपुर
सही उत्तर :- (b)
21. बीकानेर जिले का क्षेत्रफल कितना होगा, यदि यह राजस्थान राज्य के कुल क्षेत्रफल का 7.96 प्रतिशत अंश रखता है
(a) 20,774 वर्ग किमी.
(b) 22,744 वर्ग किमी.
(c) 24,474 वर्ग किमी.
(d) 27,244 वर्ग किमी.
सही उत्तर :- (d)
22. राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है
(a) 342239 वर्ग किमी.
(b) 342549 वर्ग किमी.
(c) 322239 वर्ग किमी.
(d) 332239 वर्ग किमी.
सही उत्तर :- (a)
23. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
सही उत्तर :- (a)
24. ‘ छप्पन का मैदान’ राजस्थान के किस भाग में स्थित है?
(a) उत्तरी भाग में
(b) पूर्वी भाग में
(c) दक्षिण भाग में
(d) पश्चिमी भाग में
सही उत्तर :- (C)
25. निम्न में से कौनसा दक्षिणी अरावली को पार करने का दर्रा नहीं है
(a) सोमेश्वर
(b) हाथीगुड़ा
(c) अरनीया
(d) देसूरी
सही उत्तर :- (c)
26. राजस्थान के पश्चिमी रेतीले मैदान के क्षेत्र में बालूका स्तूप पाये जाते हैं
(a) 60 %
(b) 50 %
(c) 40 %
(d) 30 %
सही उत्तर :- (a)
27. राजस्थान राज्य का पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण देशांतरीय तथा अक्षांशीय विस्तार है
(a) 7 ° 09′ तथा 7 ° 47 ‘ |
(b) 8 ° 47′ तथा 7 ° 09 ‘
(c) 7 ° 47′ तथा 8 ° 09 ‘
(d) 8 ° 09′ तथा 8 ° 47
सही उत्तर :- (b)
28. राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार है, लगभग?
(a) 45 ° उत्तर से 25 ° उत्तर तक
(b) 23 ° 09 ‘ उत्तर से 30 ° 12’ उत्तर तक
(c) 5 ° उत्तर से 12 ° उत्तर तक
(d) 15 ° उत्तर से 22 ° उत्तर तक
सही उत्तर :- (b)
29. राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है, लगभग
(a) 5050 किमी.
(b) 505 किमी.
(c) 107 किमी.
(d) 1070 किमी.
सही उत्तर :- (d)
30. राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला है
(a) भरतपुर
(b) धौलपुर
(c) अलवर
(d) दौसा
सही उत्तर :- (b)
31. राजस्थान भारत के किस भाग में स्थित है?
(a) उत्तर-पश्चिम में
(b) पश्चिम में
(c) मध्य में
(d) उत्तर -पूर्व में
सही उत्तर :- (a)
32. जिस जिले में 70 ° पूर्वी देशांतर रेखा गुजरती है, वह है
(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(c) धौलपुर
(d) नागौर
सही उत्तर :- (b)
33. राजस्थान का धातुनगर कहलाता है
(A) भरतपुर
(b) कोटा
(c) नागौर
(d) बीकानेर
सही उत्तर :- (c)
34. राजस्थान के सबसे निकट कौनसा बंदरगाह है
(a) मद्रास
(b) बम्बई
(c) कांडला
(d) पराद्वीप
सही उत्तर :- (c)
35. भारत के क्षेत्रफल एवं जनसंख्या में राजस्थान का हिस्सा है-
(a) 10.4 % एवं 5.5 %
(b) 10.0 % एवं 4.2 %
(c) 5.2 % एवं 10.4 %
(d) 13.0 % एवं 6.2 %
सही उत्तर :- (a)
36. निम्नलिखित में से राजस्थान का मरू जिला कौनसा है
(a) अजमेर
(b) बाड़मेर
(c) कोटा
(d) भरतपुर
सही उत्तर :- (b)
37. जैसलमेर, राजस्थान का सबसे बड़ा जिला, धौलपुर जिले से बड़ा है
(a) 12.66 गुणा
(b) 15.22 गुणा
(c) 11.22 गुणा
(d) 16.66 गुणा
सही उत्तर :- (a)
38. राजस्थान में लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा कहलाती है
(a) एल.ओ.सी.
(b) रेडक्लिफ सीमा
(c) मैकमोहन रेखा
(d) क्रिक रेखा
सही उत्तर :- (b)
39. कर्नल जेम्स टॉड ने किस शिखर को संतों के शिखर के नाम से संबोधित किया है
(a) अचलगढ़ शिखर
(b) बैराठ शिखर
(c) सेर शिखर
(d) गुरु शिखर
सही उत्तर :- (d)
40. राजस्थान की आकृति जैसी है।
(a) गोल
(b) त्रिभुज
(c) आयत
(d) विषमकोण चतुर्भुज (पंतग)
सही उत्तर :- (d)
41. राजस्थान के जिले जहाँ से कर्क रेखा गुजरती है
(a) जैसलमेर, जोधपुर
(b) जोधपुर, भरतपुर
(c) बांसवाड़ा, डूंगरपुर
(d) जालौर, बाड़मेर
सही उत्तर :- (c)
42. उत्तर दक्षिण विस्तार जिस जिले का है, वह है
(a) झालावाड़
(b) भीलवाड़ा
(c) चित्तौड़गढ़
(d) झुंझुनूं
सही उत्तर :- (b)
43. राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौनसा है, जिसमें मुस्लिम आबादी भी सर्वाधिक है
(a) कोटा
(b) अजमेर
(c) टोंक
(d) जैसलमेर
सही उत्तर :- (d)
44. राजस्थान में खेड़ब्रह्मा (गुजरात सीमा) से खेतड़ी सक अरावली पर्वतमाला की लम्बाई है
(a) 500 किमी.
(b) 550 किमी.
(c) 600 किमी.
(d) 692 किमी.
सही उत्तर :- (b)
45. भारत में कर्क रेखा निम्नांकित में से किस राज्य में होकर नहीं गुजरती है
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) त्रिपुरा
(d) उड़ीसा
सही उत्तर :- (d)
46. राजस्थान के संलग्न जिले हैं
(a) सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर
(b) झालावाड़, बूंदी, टोंक
(c) सिरोही, पाली, नागौर
(d) चुरू, झुंझुनूं, जयपुर
सही उत्तर :- (C)
47. राजस्थान की कुबड़पट्टी ‘ कहाँ है
(a) भरतपुर-अलवर
(b) कोटा-बूंदी
(c) बाँसवाड़ा-डूंगरपुर
(d) नागौर-अजमेर
सही उत्तर :- (d)
48. निम्न में से कौनसा शहर जयपुर से सबसे अधिक दूरी पर स्थित है
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) उदयपुर
(d) कोटा
सही उत्तर :- (c)
49. निम्न में से किस जिलों की सीमा पाकिस्तान से नहीं लगती है
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) बाड़मेर
(d) गंगानगर
सही उत्तर :- (a)
50. राजस्थान की पश्चिमी सीमा जो पाकिस्तान से सटी है, उस पर कौनसे-जिले स्थित है
(a) चुरू, बीकानेर, जैसलमेर, जालौर
(b) बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर
(c) जालौर, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर
(d) बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर
सही उत्तर :- (d)
51. राजस्थान में विश्व के प्राचीनतम पर्वत पाये जाते हैं
(a) अरावली पर्वत
(b) सह्याद्र
(c) राजमहल
(d) विंध्याचल पर्वत
सही उत्तर :- (a)
52. राजस्थान भारत के किस भाग में स्थित है
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) पश्चिम
(c) मध्य
(d) उत्तर पूर्व
सही उत्तर :- (b)
53. किस जिले से हमें अधिकतम भोजन ऊर्जा/ उष्णता मिलती है|
(a) जयपुर
(b) बाड़मेर
(c) श्रीगंगानगर
(d) नागौर
सही उत्तर :- (c)
54. लाठी श्रृंखला क्या है
(a) गाय की एक प्रजाति
(b) खनिज मिट्टी
(c) भूगर्भीय जलपट्टी
(d) वन्यजीव श्रृंखला
सही उत्तर :- (c)
55. राजस्थान के भू-भाग क्षेत्रफल का कितना भाग रेगिस्तान
(a) लगभग एक-चौथाई
(b) लगभग एक–तिहाई
(c) लगभग आधा
(d) लगभग दो-तिहाई
सही उत्तर :- (d)
56. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौनसा है
(a) अजमेर
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) जैसलमेर
सही उत्तर :- (c)
57. राजस्थान के किस क्षेत्र में विंध्य पठार का विस्तार है
(a) उत्तर–पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण …
(d) दक्षिण-पश्चिम
सही उत्तर :- (b)
58. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए
सूची। सूची।
(अरावली शिखर) (जिला)
A. रघुनाथगढ़ 1. सिरोही
B. सेर 2. सीकर
C. जरगा 3. जयपुर
D. जयगढ़ 4. उदयपुर
A B C D
(A) 2 1 4 3
(B) 1 3 2 4
(C) 3 2 4 1
(D) 4 3 1 2
सही उत्तर :- (A)
59. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौनसा शहर पाकिस्तानी सीमा के निकट है
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) गंगानगर
(d) हनुमानगढ़
सही उत्तर :- (c)
60. राजस्थान के एक शहर में पीले पत्थर की खान है, इस पत्थरं को भी इसी शहर के नाम से.जाना जाता है, वह शहर है
(a) जैसलमेर
(b) कोटा
(c) मकराना
(d) जोधपुर
सही उत्तर :- (a)
61. स्थिति के अनुसार जो युग्म शेष अन्य से भिन्न है, वह है
(a) अलवर-भरतपुर
(b) बीकानेर-गंगानगर
(c) जैसलमेर-जालौर
(d) डूंगरपुर-बाँसवाड़ा
सही उत्तर :- (c)
62. जिस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा है, वह है
(a) गुजरात
(b) मध्यप्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
सही उत्तर :- (d)
63. भोमट है
(a) मिट्टी का एक प्रकार
(b) भीलों का सरदार
(c) भीलों में जागृति के लिए एक संगठन
(d) मेवाड़ में भील आबादी वाला क्षेत्र
सही उत्तर :- (d)
64. अंतरिक्ष मेहमानों की पसंदीदा जगह जहाँ एक दशक में नौ उल्कापिंड गिरे है
(a) ढूँढाड अंचल
(b) वागड़ अंचल
(c) हाडौती अंचल
(d) थार का रेगिस्तान अंचल
सही उत्तर :- (c)
65. राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है
(a) बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र
(b) राजस्थान का दक्षिणी भाग
(c) हाडौती पठार
(d) अरावली के दोनों तरफ के भाग
सही उत्तर :- (d)
66. राजस्थान में गुरु शिखर चोटी की ऊँचाई कितनी है
(a) 1722 मीटर
(b) 1727 मीटर
(c) 1750 मीटर
(d) 1780 मीटर
सही उत्तर :- (a)
67. राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात व पाकिस्तान से मिलती है
Rajasthan Ki Sthiti Or Vistar Important Question
(a) बाड़मेर
(b) जालौर
(c) जैसलमेर
(d) सिरोही
सही उत्तर :- (a)
68. सापेक्षित दृष्टि से राजस्थान में निम्न भू-आकृतिक प्रदेशों का भाग जो अस्पष्ट प्रवाह क्षेत्र है
(a) दक्षिण-पूर्वी
(b) उत्तर-उत्तर पश्चिमी
(c) दक्षिण-दक्षिण पश्चिमी
(d) उत्तर- -पूर्वी
सही उत्तर :- (a)
69. राजस्थान का कितना प्रतिशत भाग उत्तर-पश्चिम में आता है
(a) 55 %
(b) 66 %
(c) 52 %
(d) 61 %
सही उत्तर :- (c)
70. अरावली श्रेणियों की दूसरे नम्बर की ऊँची चोटी का नाम है| Rajasthan Ki Sthiti Or Vistar Important Question
(a) कुम्भलगढ़
(b) नाग पहाड
(c) सेर
(d) अचलगढ़
सही उत्तर :- (c)