REET 2021 Update : REET शिक्षक भर्ती के 31000 पदों पर आवेदन आज से शुरू, अप्लाई करने के लिए तैयार रखे ये दस्तावेज | REET 3 Grade online form start

REET 3 Grade online form start : राजस्थान में REET Leval 1 व LEVAL 2 के ३१००० पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है| पात्र अभ्यर्थी दिनक 10 जनवरी २०२२ से 09 फरवरी २०२२ तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है|

Contents

REET 3 Grade online form start

REET भर्ती के ३१००० पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर डी गई है| आवेदन प्रक्रिया स्म्पप्न होने के पश्चात इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा पदों के दो गुना अभ्यर्थियों( लगभग ६२००००) को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा| पात्र दो गुना अभ्यर्थियों में से अंतिम चयन मेरिट कट ऑफ के आधार पर किया जायेगा|

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विभाग द्वारा विज्ञप्ति पहले ही जारी की जा चुकी है| जिसमे जिलेवार रिक्त पदों का व्योरा दिया हुआ है, विद्यार्थी इस बात का विशेष ध्यान रखे की जिला प्राथमिकता अपने निवास स्थान से दुरी के आधार पर भरे क्योकि सीट का आवंटन आपके मैरिट क्रमांक के आधार पर दिया जायेगा न की रिक्त पदों की संख्या के आधार पर दिया जायेगा|

REET में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

REET के पात्र अभ्यर्थी ONLINE आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज अपने साथ रखे, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटी से बचा जा सके|

  • 10 वी की अंकतालिका
  • 12 वीं की अंकतालिका
  • B.A/ B.SC/B.COM Graduation की अंकतालिका
  • B.E.D. OR BSTC की अंकतालिका
  • REET २०२१ रिजल्ट की अंकतालिका ( नोट:- अंकतालिका डाऊनलोड कर सकते है)

REET 2021 आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां

REET 2021 के ३१००० पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निम्न तिथियों के अनुसार आवेदन कर सकते है|

  • आवेदन शरू होने की तिथि : 10 जनवरी २०२२
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 09 फरवरी २०२२

REET 2021 के आवेदन के लिए form fees category wise

Categoryfees
सामान्य वर्ग व क्रिमिलियर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एंव राजस्थान राज्य से बहरी अन्य समस्त अभ्यर्थियों के लिए |100/-
राजस्थान के नॉन क्रिमिलियर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग /अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के लिए 70/-
राजस्थान के अनुसूचित जाती / अनु. जनजाति / सहरिया /आदिम जाती वर्ग के लिए 60/-
राजस्थान राज्य के सभी वर्ग के निशक्तजन एंव 250 लाख से कम परिवारिक आय वाले अभ्यर्थी 60/-

REET 2021 ONLINE FORM केसे भरे

REET २०२१ के ३१००० पदों के लिए ONLINE आवेदन आप SSO के माध्यम से या ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है|

rajsthan sso

1 thought on “REET 2021 Update : REET शिक्षक भर्ती के 31000 पदों पर आवेदन आज से शुरू, अप्लाई करने के लिए तैयार रखे ये दस्तावेज | REET 3 Grade online form start”

Leave a Reply