REET 2022 HINDI TEACHING METHOD Practice set 01 : REET परीक्षा की तिथि की घोषणा राज्य सरकार द्वारा 20,000 पदों के लिए की गई है, जिसके अनुसार exam की निर्धारित तिथि 14 या 15 मई को घोषित की गई है| REET परीक्षा में प्रत्येक भाग में 12 से 15 प्रश्न शिक्षण विधियों से पूछे जाते है, उस हिसाब से हमारी यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक सिद्ध होने वाली है| इस लेख में हम अप के लिए ले कर आये है हिंदी शिक्षण विधियों के पिछले वर्षो में पूछे गये REET के 30 महत्वपूर्ण प्रश्न जो आपकी तेयारी को और मजबूती प्रदान करेंगे |
Contents
REET 2022 HINDI TEACHING METHOD Practice set 01
प्रशन : 1. एक बाल जरूरत से ज्यादा अपने आपको असमर्थ समझ रहा है, वह हीन भावना ग्रंथि से पीड़ित है और आत्मविश्वास खो बैठा है। एक शिक्षक के नाते आप उसका उपचार करेंगे?
(A) सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार
(B) दण्ड देकर
(C) परिवार को सूचना देकर
(D) मित्रों के साथ घूमने की प्रेरणा
उत्तर :- (A)
प्रशन : 2. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है?
(A) आलोचनात्मक प्रश्न
(B) विश्लेषणात्मक प्रश्न
(C) मिलान प्रश्न
(D) व्याख्यात्मक प्रश्न
उत्तर :- (C)
प्रशन : 3. मौन पाठ का लाभ है?
(A) उच्चारण अभ्यास हेतु अवसर मिलता है।
(B) स्वाध्याय की प्रवृत्ति विकसित होती है।
(C) पठन की शुद्धता का संवर्द्धन होता है।
(D) एकाग्रचित होकर ध्वनियों का शुद्ध उच्चारण करना।
उत्तर :- (B)
प्रशन : 4. एक अच्छे मूल्यांकन की विशेषता नहीं है?
(A) वैधता
(B) वस्तुनिष्ठता
(C) आत्मनिष्ठता
(D) व्यापकता
उत्तर :- (C)
प्रशन : 5. रचना शिक्षण का उद्देश्य है?
(A) साहित्य सृजन की प्रेरणा देना।
(B) क्रमबद्धता बनाना।
(C) सुसम्बद्धता बनाना।
(D) व्याकरण सम्मत कार्य करना।
उत्तर :- (bones*)
प्रशन : 6. वर्तनी की विधिवत् शिक्षा का ज्ञान किस स्तर पर हो जाना चाहिए?
(A) प्राथमिक स्तर
(B) उच्च प्राथमिक स्तर
(C) माध्यमिक स्तर
(D) उच्च माध्यमिक स्तर
उत्तर :- (A)
प्रशन : 7. भाषिक सामग्री है?
(A) मूल विषयवस्तु
(B) प्रत्ययों
(C) शब्दावली
(D) मूल विषय-वस्तु एवं प्रत्ययों
उत्तर :- (C)
प्रशन : 8. बुलैटिन बोर्ड है?
(A) श्रव्य सामग्री
(B) दृश्य सामग्री
(C) दृश्य-श्रव्य सामग्री
(D) कोमल सामग्री
उत्तर :- (B)
प्रशन : 9. अधिक विश्वसनीय परीक्षण है?
(A) शिक्षक निर्मित परीक्षण
(B) मौखिक परीक्षण
(C) आत्मनिष्ठ परीक्षण
(D) प्रमापीकृत परीक्षण
उत्तर :- (D)
प्रशन : 10. सी.सी.ई. में व्यापकता का आशय निम्नांकित से नहीं है?
(A) विषयों की व्यापकता
(B) उपकरणों की व्यापकता
(C) दायरे की व्यापकता
(D) प्रश्नों की व्यापकता
उत्तर :- (D)
प्रशन : 11. कविता शिक्षण की प्रश्नोत्तर प्रणाली को और किस नाम से जाना जाता है?
(A) व्याख्या प्रणाली
(B) खण्डान्वय प्रणाली
(C) शब्दार्थकथन प्रणाली
(D) व्यास प्रणाली
उत्तर :- (B)
प्रशन : 12. भाषा की दृष्टि से रचना के कितने रूप हैं?
(A) दो लिम
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर :- (A)
प्रशन : 13. लिखित सामग्री को मन ही मन बिना आवज किए चुपचाप पढ़ना कहलाता है
(A) सस्वर वाचन
(B) अनुकरण वाचन
(C) मौन वाचन
(D) समवेत वाचन
उत्तर :- (C)
प्रशन : 14. पठन शिक्षण की दृष्टि से गद्य पाठों के प्रकार है
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर :- (A)
प्रशन : 15. कविता शिक्षण की किस प्रणाली के अन्तर्गत कविता को समझाने के लिए वैसी ही या उसकी विरोधी दूसरी कविता को प्रस्तुत करके उसका तुलनात्मक अध्ययन कराया जाता है?
(A) समान कविता प्रणाली
(B) अर्थबोध कविता प्रणाली
(C) समीक्षा प्रणाली
(D) तुलना प्रणाली
उत्तर :- (D)
प्रशन : 16. खेल विधि को प्रचलित करने का श्रेय है
(A) रायबर्न को
(B) हैनरी कोल्डवेन कुक को
(C) मॉरीसन को
(D) थॉम्स एम. रस्क को
उत्तर :- (B)
प्रशन : 17. व्याकरण शिक्षण की किस प्रणाली को विकृत रूप से सुग्गा प्रणाली भी कहते है?
(A) अव्याकृति प्रणाली
(B) सहयोग प्रणाली
(C) पाठ्यपुस्तक प्रणाली
(D) निगमन प्रणाली
उत्तर :- (C)
प्रशन : 18. “ भाषा में निदानात्मक परीक्षण वह परीक्षण है जिसके द्वारा अनुसन्धानकर्ता छात्र के भाषागत दोषों को खोजता है, जो अपने स्कूल के विषय में सामान्य प्रगति नहीं कर पाते।” उपर्युक्त परिभाषा किसके अनुसार है?
(A) बायती
(B) शानेल
(C) क्रोनबैक
(D) एस.एस. रावत
उत्तर :- (B)
प्रशन : 19. ” लिखाई का कार्य पढ़ाई के कार्य से पूर्व शुरू होना चाहिए, क्योंकि लिखाई, पढ़ाई की अपेक्षा सरल है।” लेखन शिक्षण के सन्दर्भ में यह मत व्यक्त किया है
(A) श्रीमती मॉण्टेसरी ने
(B) डॉ. आत्मानन्द मिश्र ने
(C) मिस पार्कहर्स्ट ने
(D) कुक ने
उत्तर :- (A)
प्रशन : 20. किसी बड़ी वस्तु के छोटे नमूने को कहते है
(A) प्रतिमूर्ति
(B) चित्र
(C) वास्तविक पदार्थ
(D) ग्रामोफोन
उत्तर :- (A)
प्रशन : 21. निम्नलिखित में से उपन्यास शिक्षण का उद्देश्य नहीं है
(A) छात्रों को स्वस्थ मनोरंजन की ओर उन्मुख करना।
(B) छात्रों की दूरगति से मौन वाचन का अभ्यास कराना।
(C) अभिनय में निपुणता प्रदान करना।
(D) भाषा एवं शैली के प्रचलित रूपों से परिचित कराना।
उत्तर :- (C)
प्रशन : 22. निम्नलिखित में से रचना शिक्षण की विधि नहीं है
(A) प्रवचन विधि
(B) निर्देशन विधि
(C) प्रश्नोत्तर विधि
(D) भाषा संसर्ग विधि
उत्तर :- (D)
प्रशन : 23. किस शिक्षाशास्त्री के अनुसार स्कूल एक बाग है, अध्यापक एक माली है और बच्चे पौधे के समान है?
(A) फॉवेल
(B) मान्टेसरी
(C) मॉरीसन
(D) बेलार्ड
उत्तर :- (A)
प्रशन : 24. उद्बोधन विधि का उपभेद नहीं है?
(A) दृश्यविधान
(B) अभिनय
(C) कहानी
(D) अनुवाद
उत्तर :- (D)
प्रशन : 25. व्याकरण शिक्षा स्वतंत्र रूप से किस विधि में नहीं दी जाती है?
(A) भाषा-संसर्ग विधि
(B) आगमन विधि
(C) निगमन विधि
(D) पाठ्यपुस्तक विधि
उत्तर :- (A)
प्रशन : 26. बी.एस. ब्लूम ने शिक्षा में कौनसा नवीन आयाम दिया है?
(A) हरबर्ट उपागम
(B) मूल्यांकन उपागम
(C) आर.सी.ई.एम. उपागम
(D) मॉरीसन उपागम
उत्तर :- (B)
प्रशन : 27. विश्लेषणात्मक विधि में प्रयोग होता है?
(A) शब्द से वर्ण
(B) वर्ण से शब्द
(C) शब्द से वाक्य
(D) वाक्य से पैराग्राफ
उत्तर :- (A)
प्रशन : 28. ‘ इस विधि में मातृभाषा के माध्यम से किसी नवीन भाषा को पढ़ाया जाता है।’ यहकथन कौन सी विधि सन्दर्भ में कहा गया है? रात पसंद
(A) गठन विधि
(B) प्रत्यक्ष विधि
(C) वेस्ट की विधि
(D) परोक्ष विधि
उत्तर :- (D)
प्रशन : 29. सस्वर वचन का अभ्यास कराने के लिए सबसे उपर्युक्त साधन क्या है?
(A) आदर्श वाचन
(B) अनुकरण वाचन
(C) सामूहिक वाचन
(D) पाठ्य-पुस्तक वाचन
उत्तर :- (A)
प्रशन : 30. ” जिस प्रकार चित्रकार के लिए तूलिका और फलक वांछनीय है, ठीक उसी प्रकार अथवा उससे भी कुछ अधिक अध्यापक के लिए श्यामपट्ट तथा खड़िया के टुकड़े का महत्त्व है। ये दोनों वस्तुएँ सफल अध्यापक की सतत् संगिनी है।”
(A) पं. सीताराम चतुर्वेदी
(B) एम.पी. मफात
(C) ई.बी.वेस्ले
(D) रायबर्न
उत्तर :- (A)
- RPSC 1st Grade Ist Paper Syllabus In Hindi PDF
- RPSC 1st Grade Political Science Syllabus In Hindi Pdf