RPSC 2nd Grade : आज ऑनलाइन फॉर्म संसोधन की अंतिम तिथि, इस प्रकार करे घर बैठे संशोधन

RPSC 2nd Grade Online Form Update Last Date : RPSC ने राजस्थान में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के 9760 पदों के लिए 11.04.2022 से 10.05.2022 तक आवेदन आमंत्रित किये थे | बल्कि बाद में आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढाकर 14.05.2022 तक बढ़ा दिया था | आवेदकों द्वारा फॉर्म भरते समय अनेक प्रकार की त्रुटियाँ रह गई है | जिसके लिए आयोग ने अभ्यर्थियों की अपने फॉर्म में संशोधन करने के लिए फॉर्म की अंतिम तिथि से 10 दिवस का समय दिया |

Contents

क्या है RPSC 2nd ग्रेड ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि

RPSC 2nd ग्रेड ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 24.05.2022 है | अभ्यर्थी विशेष ध्यान रखे की आप RPSC One टाइम रजिस्ट्रेशन के वक्त भरे गये अपने नाम , पिता के नाम, और जन्म दिनांक में संशोधन नहीं कर सकते है | इसके आलावा आप फॉर्म में विषय, पद, शैक्षणिक जानकारी सहित अन्य जानकारी में उचित संशोधन कर सकते है |

कैसे करें ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन

ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें –

  1. सबसे पहले sso id के माध्यम से लॉग इन करें |
  2. Citizen Apps पर क्लिक करें |
  3. RECRUITMENT PORTAL को सेलेक्ट करें |
  4. उसके बाद मेनू बार में RECRUITMENT PORTAL पर क्लिक करके EDIT APPLICATION टैब पर क्लिक करें
  5. फिर वंहा पर आपके द्वारा आवेदित फॉर्म की सूची दिखेगी, आप जिस फॉर्म को एडिट करना चाहते है उस पर क्लिक करके वंचित फिल्ड को संशोधित करें और अंत में otp के माध्यम से फॉर्म सबमिट होगा जिसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करवाना होगा |

RPSC 2nd ग्रेड ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन करने की Fees कितनी है?

RPSC 2nd ग्रेड ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम Fees 500 /- है |

आवश्यक लिंक्स :

  1. Rajasthan SSO Log in
  2. RPSC Official Website
  3. RPSC 2nd Grade Official Full Notification PDF Download

News Source

This News Collected from Official Website of SSO an RPSC which links is given above.

Leave a Reply

%d