RPSC 1st Grade 1st paper history important questions

RPSC 1st Grade 1st paper history important questions : RPSC 1st grade 1st paper की इस महत्वपूर्ण पोस्ट में RPSC 1st grade के प्रथम पेपर में इतिहास से पूछे जाने वाले आपके 30. नम्बर के लिए इस पोस्ट में अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश किया गया है , जो विद्यार्थी rpsc 1st grade की तेयारी कर रहे है उन विद्यार्थियों को ईन महत्वपूर्ण प्रश्नों का एक बार अवश्य रूप से अध्ययन कर लेना चाहिए RPSC 1st Grade 1st paper history important questions

Contents

RPSC 1st Grade 1st paper history important questions

गुप्तकाल व मुगलकाल में साहित्य व स्थापत्य कला का विकास

1. आर्यभट्ट कहाँ के निवासी थे-
(1) काशी
(2) भीनमाल
(3) पाटलीपुत्र
(4) साकेत
सही उत्तर (3)

2. निम्नलिखित में से कौन चंद्रगुप्त द्वितीय का नवरत्न नहीं था
(1) कालीदास
(2) विष्णु शर्मा पंचतंत्र
(3) वराहमिहिर
(4) घटकर्पर
सही उत्तर (2)

3. गुरुत्वाकर्षण का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था-
(1) वराहमिहीर
(2) ब्रहमगुप्त
(3) आर्यभट्ट
(4) भास्कर प्रथम
सही उत्तर (2)

4. मदरसा-ए- बेगम की स्थापना किसके समय में हुई थी-
(1) बाबर
(2) अकबर
(3) हूमायू
(4) 1 व 2 दोनों
सही उत्तर (3)

5. बैतुल-उल-उलूम नामक शिक्षा के केन्द्र की स्थापना दिल्ली में किसने की थी-
(1) माहम अनगा
(2) जेबुन्निसा
(3) नूरजहाँ
(4) रूकिया बानों
सही उत्तर (2)

6. धौलपुर में स्थित बाग-ए-नीलोफर (बावशाही बाग) किसके समय बना था-
(1) बाबूर
(2) अकबर
(3) शेरशाह सूरी
(4) जहांगीर
सही उत्तर (1)

7. कनिंघम नामक कला पारखी का कथन है- ” यह ताजमहल से भी सुंदर है।” यह किस इमारत हेतु है
(1) हुमायूं का मकबरा
(2) शेरशाह का मकबरा
(3) कुतुबमीनार
(4) जसवंत थड़ा
सही उत्तर (2)

8. पहली बार किस मुगल ईमारत में दोहरे गुम्बद का प्रयोग हुआ था
(1) बाबर का मकबरा
(2) ताजमहल
(3) हुमायूं का मकबरा
(4) पंचमहल
सही उत्तर (3)

9. निम्नलिखित में से कौनसी इमारतें फतेहपुर सीकरी में स्थित है
(1) शेख सलीम चिश्ती का मकबरा
(2) एतमादुद्दौला का मकबरा
(3) जोधाबाई का महल
(4) बीरबल की कोठी
(5) मसम्मन बर्ज
सही कूट का चयन करो
(1) 1, 2, 3, 4
(2) 1, 3, 4
(3) 1, 3, 4, 5
(4) 1, 2, 4
सही उत्तर (2)

10. तानसेन का मकबरा स्थित है
(1) आगरा में
(2) ग्वालियर में
(3) झाँसी में
(4) जयपुर में
सही उत्तर (2)

1857 का स्वतंत्रता संग्राम

1. कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है-
विद्रोह का स्वरूप प्रतिपादक
(1) मुस्लिम षड्यंत्र जेम्स आउट्रम
(2) सैनिक विद्रोह जॉन सीले
(3) प्रथम स्वतंत्रता संग्राम वी. डी. सावरकर
(4) राष्ट्रीय विद्रोह कैनिंग
सही उत्तर (4)

2. लखनऊ में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया था?
(1) जीनत महल
(2) नाना साहेब
हजरत महल
(4) तात्या टोपे
सही उत्तर (3)

3. रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में किससे सामना करना पड़ा था-
(1) ह्युरोज
(2) गफ
(3) नील
(4) हैवलॉक
सही उत्तर (1)

4. ” Eighteen Fifty Seven” के लेखक थे
(1) वी. डी. सावरकर
(2) आर. सी. मजूमदार
(3) एस. एन. सेन
(4) एस. बी. चौथरी
सही उत्तर (3)

5. विद्रोह प्रारम्भ होनी की तिथि के आधार पर व्यवस्थित करें
(i) जगदीशपुर (ii) झांसी
(iii) इलाहाबाद (iv) कानपुर
(1) (ii), (iv), (iii), (i)
(2) (ii), (iv), (i), (iii)
(3) (iv), (ii), (iii), (i)
(4) (i), (ii), (iii), (iv)
सही उत्तर (1)

6. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?
(1) मीर तकी मीर
(2) जाक
(3) गालिब
(4) इकबाल
सही उत्तर (3)

7. किस राज्य ने सर्वप्रथम वैलेजली की सहायक संधि स्वीकार की थी-
(1) मैसूर
(2) सतारा
(3) हैदराबाद
(4) जयपुर
सही उत्तर (3)

राष्ट्रीय आन्दोलन के प्रमुख नेता

1. किसका कथन है-“मेरी छाती पर हुआ एक-एक लाठी का बार भारत में ब्रिटिश साम्राज्यवाद की ताबूत में एक-एक कील साबित होगा।” RPSC 1st Grade 1st paper history important questions
(1) बाल गंगाधर तिलक
(2) लाला लाजपत राय
(3) विपिन चंद्रपाल
(4) गोपाल कृष्ण गोखले
सही उत्तर (2)

2.पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक थे
1) जमना लाल बजाज
(2) घनश्याम दास बिड़ला
(3) बाल गंगाधर तिलक
(4) लाला लाजपत राय
सही उत्तर (4)

3. भारत का प्रथम राजनैतिक कैदी किसे माना जाता है-
(1) लाला लाजपत राय
(2) बाल गंगाधर तिलक
(3) वी डी. सावरकर
(4) महात्मा गाँधी
सही उत्तर (2)

4. निम्नलिखित में से कौन कभी काँग्रेस अध्यक्ष नहीं बने-
(1) महात्मा गाँधी
(2) सुभाष चन्द्र बोस
3) बाल गंगाधर तिलक
(4) लाला लाजपत राय
सही उत्तर (3)

5. विपिन चन्द्रपाल का जन्म कहाँ हुआ था-
(1) भारत
(2) पाकिस्तान
(3) नेपाल
(4) बांग्लादेश
सही उत्तर (4)

6. निम्नलिखित में से कौन लाल-बाल-पाल की तिकड़ी में शामिल नहीं थे-
(1) तिलक
(2) लाला लाजपत राय
(3) विपिन चंद्र पाल
(4) अरविंद घोष
सही उत्तर (4)

7. रामप्रसाद बिस्मिल किन्हें ” क्विक सिल्वर” कहते थे-
(1) भगत सिंह
(2) सुखदेव
(3) राजगुरू
(4) चंद्रशेखर आजाद
सही उत्तर (4)

8. चंद्रशेखर आजाद कहाँ शहीद हुए थे-
(1) दिल्ली
(2) कांकोरी
(3) आगरा
(4) इलाहाबाद
सही उत्तर (4)

9. भगत सिंह के साथ केन्द्रीय असेंबली में बम किसने फेंका था
(1) बटुकेश्वर दूत्त
(2) सुखदेव
(3) राजगुरू
(4) चद्रंशेखर आजाद
सही उत्तर (1)

10. किसने कहाँ था- भगतसिंह जिंदाबाद या इकबाल जिंदाबाद का एक ही अर्थ है
(1) महात्मा गाँधी
(2) सुभाष चन्द्र बोस
(3) मोहम्मद अली जिन्ना
(4) मोतीलाल नेहरू
सही उत्तर (2)

सामाजिक धार्मिक पुनर्जागरण (राजा राम मोहन राय , दयान्द सरस्वती, विवेकानंद )

1. दयानंद सरस्वती के बचपन का नाम था
(1) मोहन
(2) नरेन्द्र
(3) रामकृष्ण
(4) मूलशंकर
सही उत्तर (4)

2. किसकी सलाह पर दयानंद सरस्वती ने अपने उपदेश हिंदी भाषा में दिये थे-
(1) विवेकानंद
(2) पूर्णानंद
(3) अजित सिंह
(4) केशव चंद्र सेन
सही उत्तर 4

3. किस ग्रंथ की रचना दयानंद सरस्वती ने नहीं की थी-
(1) सत्यार्थ प्रकाश
(2) ज्ञान योग
(3) ऋग्वेद भाष्य
(4) गौ करूणा निधि
सही उत्तर (2)

4. आर्य समाज को भारतीय अशांति का जनक कहा था RPSC 1st Grade 1st paper history important questions
(1) W.W. हंटर
(2) मैक्समूलर
(3) वेलेंटाइल चिरोल
(4) A.L. बाशम
सही उत्तर (3)

5. ‘ वेदों की ओर लौटो’ किसका नारा था
(1) ब्रह्म समाज
(2) आर्य समाज
(3) देव समाज
(4) रामकृष्ण मिशन
सही उत्तर (2)

6. सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्रीय आंदोलन का आध्यत्मिक पिता किसे कहा था-
(1) दयानंद सरस्वती
(2) केशव चंद्र सेन
(3) विवेकानंद
(4) रामकृष्ण परमहंस
सही उत्तर (3)

7. हिंदू लूथर किसे कहाँ गया है
(1) दयानंद सरस्वती
(2) केशव चंद्र सेन
(3) विवेकानंद
(4) रामकृष्ण परमहंस
सही उत्तर (1)

8. विवेकानंद ने अपना प्रसिद्ध भाषण शिकागो में किस वर्ष दिया था-
(1) 1893 ई.
(2) 1897.
(3) 1909.
(4) 1863 ई.
सही उत्तर (1)

9. किसने कहा था- ” यदि कोई भारत को समझना चाहता हैं, तो उसे विवेकानंद को पढ़ना चाहिए।”
(1) सुभाष चंद्र बोस
(2) महात्मा गाँधी
(3) वीर सावरकर
(4) रवीन्द्र नाथ टैगौर
सही उत्तर (4)

10. विवेकानंद ने किस वर्ष रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी
(1) 1893
(2) 1897
(3) 1909.
(4) 1863
सही उत्तर (2)

राष्ट्रीय आन्दोलन

1. निम्नलिखित में से असत्य कान 1 में
(1) गाँधीजी ने 1916 ई में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
(2) गाँधीजी ने हिंदस्वराज नामक पुस्तक की रचना इंग्लैंड से दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के समय की थी
(3) गाँधीजी गोपाल कृष्ण गोखले को अपना राजनैतिक गुरु मानते थे
(4) चंपारण सत्याग्रह 1917 ई में किया गया था।
सही उत्तर (1)

2. किस एक्ट ‘ के लिए कहा गया था-‘ ना वकील, ना अपील, ना दलील
(1) इल्बर्ट एक्ट
(2) रौलेट एक्ट
(3) इंटर एक्ट
(4) साइमन एक्ट
सही उत्तर (2)

3. निम्नलिखित गठित मवून मोहन में से मालवीय कौन जलियावाला समिति का बाग सदस्य हत्याकांड नहीं था हेतु
(1) महात्मा गाँधी
(2) सी. आर. दास
(3) मोतीलाल नेहरू
(4) सुभाष चंद्र बोस
सही उत्तर (4)

4. 1920 ई. के कांग्रेस के-विशेष कलकत्ता अधिवेशन की अधयक्षता किसने की थी
(1) विजय चक्रवर्ती
(2) लाला लाजपत राय
(3) बाल गंगाधर तिलक
(4) मोतीलाल नेहरू
सही उत्तर (2)

5. असहयोग आंदोलन किस दिन प्रारम्भ हुआ था?
(1) 1 अक्टूबर, 1920
(2) 1 सितम्बर, 1920
(3) 8 अगस्त, 1920
(4) 1 अगस्त 1920
सही उत्तर (4)

6. किसने कहा था ” जिस समय जनता का उत्साह चरम पर था, उस समय पीछे हटने का आदेश देना राष्ट्रीय अनर्थ से कम न था।” RPSC 1st Grade 1st paper history important questions
(1) डॉ. अम्बेडकर
(2) मोहम्मद अली जिन्ना
(3) सुभाष चंद्र बोस
(4) पंडित नेहरू
सही उत्तर (3)

7. अहमदाबाद मिल-मजदूर आन्दोलन किस वर्ष हुआ?
(1) 1917 पाल
(2) 1918 रेखा ” आंदोलन
(3) 1919
(4) 1920
सही उत्तर (2)

8. 1919 दिल्ली में सम्पन्न अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी के सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया?
(1) महात्मा गाँधी
(2) मुहम्मद अली जिन्ना
(3) मौलाना शौकत अली
(4) मोती लाल नेहरू
सही उत्तर (1)

राजस्थान की प्राचीन सभ्यताए एंव संस्कृति

1. अनाज रखने के बड़े मृदभाण्ड जिन्हें ‘ गोरे और कोठे’ कहा जाता था, किसे प्राचीन सभ्यता से प्राप्त हुये है?
(1) ओझियाना
(2) कालीबंगा
(3) जोधपुरा
(4) आहड़
सही उत्तर (4)

2 गणेश्वर सभ्यता किस नदी के तट पर स्थित है?
(1) कोठारी
(2) कांतली
(3) सेवाणी
(4) साबी
सही उत्तर (2)

3. निम्नलिखित में से असत्य कथन है
(1) कालीबंगा हनुमानगढ़ जिले में स्थित है।
(2) कालीबंगा का अर्थ है-काली चूड़ियाँ
(3) कालीबंगा से प्राप्त एक मृदपात्र यह बताता है कि हड़प्पाई लिपि दाँये से बाँये लिखि जाती थी।
(4) कालीबंगा में 1995 ई में एक संग्राहलय स्थापित किया गया था। 1985-86 में
सही उत्तर (4)

4. दीनहीन बस्ती कहाँ गया है।
(1) आहड़
(2) कालीबंगा
(3) गणेश्वर
(4) गिलूण्ड
सही उत्तर (2)

5. एच.डी. सांकलिया के अनुसार किसने कालीबंगा को हड़प्पा सभ्यता की तीसरी राजधानी बताया था
(1) बी.बी. लाल
(2) दशरथू शर्मा
(3) जॉन मार्शल
(4) अमलानंदन घोष
सही उत्तर (1)

6. कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है-
(1) कालीबंगा घग्घर
(2) गिलूण्ड-चम्बल
(3) गणेश्वर-कांतली
(4) आहड़-बनास
सही उत्तर (2)

7. आहड़ पुरा स्थल किस जिले में स्थित है।
RPSC 1st Grade 1st paper history important questions
(1) चित्तौड़
(2) उदयपुर
(3) भीलवाड़ा
(4) प्रतापगढ़
सही उत्तर (2)

8. ओझियाना पुरास्थल किस जिले में स्थित है-
(1) चित्तौड़
(2) उदयपुर
(3) भीलवाड़ा
(4) प्रतापगढ़
सही उत्तर (3)

9. कौनसा पुरास्थल नदी किनारे स्थित नहीं था
(1) कालीबंगा
(2) ओझियाना
(3) गिलूण्ड
(4) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर (2)

10. कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है
(1) कालीबंगा – ए.एन. घोष
(2) ओझियाना – बी.आर. मीणा
(3) आहड़ – रत्न चंद्र अग्रवाल
(4) गणेश्वर – कैप्टन बर्ट
सही उत्तर (4)

11. बैराठ से प्राप्त अशोक का दूसरा अभिलेख किसने खोजा था
(1) कैप्टन बर्ट
(2) कार्लाइल
(3) जॉन मार्शल
(4) हैनसांग
सही उत्तर (2)

12. बैराठ का मुगल दरवाजा किसने बनवाया था
(1) अकबर
(2) शाहजहा
(3) मानसिंह
(4) जयसिंह
सही उत्तर (3)

13. हैनसांग किस वर्ष विराटनगर आया था
(1) 643 ई.
(2) 634 .
(3) 645
(4) 635 ई.
सही उत्तर (2)

14. बैराठ का विध्वंसक किसे माना जाता है.
(1) मिहिरकुल
(2) बख्तियार खिलजी
(3) कनिष्क
(4) महमूद गजनवी
सही उत्तर (1)

15. पुरातत्व का पुष्कर कहा जाता है-
(1) गणेश्वर
(2) बैराठ
(3) आहड़
(4) बालाथल
सही उत्तर (1)

16. गणेश्वर किस जिले में स्थित है-

RPSC 1st Grade 1st paper history important questions
(1) सीकर
(2) झुंझुनूं
(3) जयपुर
(4) नागौर
सही उत्तर (3)

17. बैराठ किस जिले में स्थित है-
(1) सीकर
(2) झुंझुनूं
(3) जयपुर
(4) नागौर
सही उत्तर (3)

18. आहड़ का दूसरा नाम था-
(1) ताम्रवती
(2) बैराठ
(3) मोडिया मंगरी
(4) राजस्थान का हरिद्वार
सही उत्तर (1)

19. सोथी पुरास्थल किस जिले में स्थित है-
(1) बीकानेर
(2) चूरू
(3) सीकर
(4) जोधपुर
सही उत्तर (1)

गुर्जर प्रतिहार राजवंश

1. मिहिर भोज प्रथम किस कालखंड में शासक था
(1) 9 वीं शताब्दी
(2) 8 वीं शताब्दी
(3) 10 वीं शताब्दी
(4) 7 वीं शताब्दी
सही उत्तर (1)

2. कुवलयमाला का रचनाकार है-
(1) उद्योतन सूरी
(2) जिनसेन
(3) राजशेखर
(4) कल्हण
सही उत्तर (1)

3. बी.एन. पाठक किस गुर्जर प्रतिहार शासक को हिंदू भारत का अंतिम महान हिंदू सम्राट मानते है-
(1) महिपाल
(2) मिहिर भोज
(3) वत्सराज
(4) महेन्द्रपाल प्रथम
सही उत्तर (4)

4. कन्नौज के प्रतिहारों की स्वतंत्रता का नाशक राजवंश था
(1) गहड़वाल
(2) चौहान
(3) पाल
(4) राष्ट्रकूट
सही उत्तर (1)

5. महमूद गजनवी ने किस प्रतिहार शासक पर आक्रमण किया था-
(1) राज्यपाल
(2) यशपाल
(3) महिपाल
(4) भोज द्वितीय
सही उत्तर (1)

6. महोदय नगर कहाँ गया है-
(1) काशी
(2) कन्नौज
(3) थानेश्वर
(4) उज्जैन
सही उत्तर (2)

7. कन्नौज के लिए हुए त्रिकोणिय संघर्ष में कौनसा राजवंश शामिल नहीं था-
(1) पाल
(2) राष्ट्रकूट
(3) गहड़वाल
(4) प्रतिहार
सही उत्तर (3)
8. त्रिकोणीय संघर्ष में अंतिम विजय किसे प्राप्त हुई-
(1) पाल
(2) राष्ट्रकूट
(3) गहड़वाल
(4) प्रतिहार
सही उत्तर (4)

9. कौनसी रचना राजशेखर की नहीं है-
(1) कर्पूर मंजरी
(2) विद्धसाल भंज्जिका
(3) प्रचण्ड पांडव
(4) हरिवंश पुराण
सही उत्तर (4)

10. प्रतिहार वंश के संस्थापक हरिश्चन्द्र की राजधानी थी-
(1) मेड़ता
(2) जालौर
(3) भीनमाल
(4) मण्डौर
सही उत्तर (2)

अजमेर का चोहान राजवंश

1. ‘ हरिकेलि ‘ संस्कृत नाटक के रचयिता कौन है?
(1) अजयराज चौहान
(2) विग्रहराज प्रथम
(3) विग्रहराज चतुर्थ
(4) पृथ्वीराज चौहान
सही उत्तर (3)

2. चौहान शासक, जो’ कवि बांधव ‘ के रूप में जाना जाता था
(1) अर्णोराज
(2) अजयराज
(3) विग्रहराज चतुर्थ
(4) पृथ्वीराजस द्वितीय
सही उत्तर (3)

3. किस चाहमान (चौहान) शासक ने 12 वीं शताब्दी ईस्वी में बीसलपुर की स्थापना की थी?
(1) उदयसिंह द्वितीय
(2) राणा साँगा
(3) विग्रहराज चतुर्थ
(4) राणा हम्मीर सिंह
सही उत्तर (3)

4. निम्नलिखित में से किस शासक के राज्य काल के दौरान दिल्ली शिवालिक स्तंभ अभिलेख उत्कीर्ण कराया गया था?
(1) पृथ्वीराज द्वितीय
(2) पृथ्वीराज तृतीय
(3) अर्णोराज
(4) विग्रहराज चतुर्थ
सही उत्तर (4)

5. विख्यात स्मारक’ अढ़ाई दिन का झोपड़ा ‘ या तत्कालीन संस्कृत महाविद्यालय का निर्माणा किसके द्वारा किया गया? RPSC 1st Grade 1st paper history important questions
(1) विग्रहराज चतुर्थ
(2) पृथ्वीराज प्रथम
(3) अर्णोराज
(4) अजयराज
सही उत्तर (1)

6. सुल्तान मुहम्मद गौरी को वर्ष 1191 में किसने पराजित किया, लेकिन वर्ष 1192 में वह उससे हार गया।
(1) पृथ्वीराज तृतीय
(2) राजराज प्रथम
(3) राजेन्द्र प्रथम
(4) रामनराजा द्वितीय
सही उत्तर (1)

7. सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आये थे?
(1) महाराणा प्रताप सिंह
(2) राणा साँगा
(3) राणा कुम्भा
(4) पृथ्वीराज चौहान
सही उत्तर (4)

8. कदम्बवास या केम्बवास किस राजा के समय उसके मुख्यमंत्री
थे?
(1) मालदेव
(2) जयमल
(3) कुमारपाल
(4) पृथ्वीराज तृतीय
सही उत्तर (4)

9. गौरी के आक्रमण के समय चालुक्यों को सहायता देने के विरूद्ध पृथ्वीराज तृतीय को परामर्श देने वाला मंत्री-
(1) कदम्बवास
(2) चंद्रबरदाई
(3) वल्लभ
(4) रणमल
सही उत्तर (1)

दिल्ली सल्तनत के साथ सम्बन्ध

1. सैनिकों का भग्नावशेज कहाँ गया है।
(1) राणा कुंभा
(2) राणा सांगा
(3) हम्मीर चौहान
(4) हम्मीर सिसौदिया
सही उत्तर (2)

2. चौहानों की रणथम्भौर शाखा का प्रवर्तक था
(1) कीर्तिपाल
(2) हम्मीर
(3) गोविन्दराज
(4) हरिराज
सही उत्तर (3)

3. रणथम्भौर के शासक हम्मीर चौहान की किस वर्ष दिल्ली के सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की सेना के साथ प्रथम बार मुठभेड़ हुयी? RPSC 1st Grade 1st paper history important questions
(1) 1290 ई.
(2) 1292 ई.
(3) 1299 ई.
(4) 1301 ई.
सही उत्तर (1)

4. प्रथम खिलजी सुल्तान जिसने रणथम्भौर दुर्ग पर आक्रमण किया, वह था
(1) जलालुद्दीन
(2) अलाउद्दीन
(3) शिहाबुद्दीन
(4) मुबारक
सही उत्तर (1)

5. हम्मीर ने सुल्तान अल्लाउद्दीन खिलजी किस विद्रोही सेनापति को रणथम्भौर दुर्ग में शरण दी थी?
(1) अमीर खाँ
(2) मीर अलाबन्दे खाँ
(3) मीर जुबेर खाँ
(4) मीर मुहम्मद शाह
सही उत्तर (4)

6. 1300 ई. में रणथम्भौर पर आक्रमण के दौरान अलाउद्दीन खिलजी का कौनसा सेनानायक मारा गया था?
(1) उलुध खाँ
(2) नुसरत खाँ
(3) जफर खाँ
(4) आईनुल मुल्क मुल्तानी
सही उत्तर (2)

7. रणथम्भौर की विजय के उपरान्त अलाउद्दीन खिलजी ने इस दुर्ग को किसके अधिकार में सौंपा था?
(1) उलुग खान
(2) नुसरत खान
(3) अकात खान
(4) उमर खान
सही उत्तर (1)

8. निम्नलिखित में से किस राजस्थानी ग्रंथ में अलाउद्दीन खिलजी की जालौर विजय का विवरण मिलता है?
(1) कान्हड़दे प्रबन्ध
(2) खुमान रासो
(3) अचलदास खींची री वचनिका
(4) विरूद छिहतरी
सही उत्तर (1)

राजस्थान और मुग़ल

1. किस युद्ध में मेवाड़ के महाराणा सांगा ने बाबर की सेना को हराया?
(1) पानीपत
(2) घाघरा
(3) खानवा
(4) बयाना
सही उत्तर (4)

2. राणा साँगा और बाबर के मध्य खानवा का युद्ध कब लड़ा गया?
(1) 13 मार्च, 1527
(2) 17 मार्च, 1527
(3) 16 फरवरी, 1527
(4) 18 फरवरी, 1527
सही उत्तर (2)

3. कौनसा राजपूत सरदार खानवा के युद्ध में राणा सांगा के साथ नहीं था-
(1) अखैराज (सिरोही)
(2) मेदिनीराय (चंदेरी)
(3) रतनसिंह (सलूम्बर)
(4) पूर्णमल (आमेर)
सही उत्तर (4)

4. राणा साँगा के उस सहयोगी का नाम बताइये जिसने खानवा युद्ध के नाजुक पड़ाव पर अपना समर्थन वापस ले लिया-
(1) सलहदी तँवर
(2) मेदनी राय
(3) राव गंगा
(4) उदय सिंह
सही उत्तर (1)

5. खानवा के बाबर के विरूद्ध साँगा की सहायता के लिए किसके नेतृत्व में मारवाड़ी सेना भेजी गयी थी?
(1) राव गाँगा
(2) मालदेव
(3) बिरम देव
(4) सुजा
सही उत्तर (2)

6.1679 ई. में मुगल सम्राट औरंगजेब तथा राणा राजसिंह के मध्य उत्पन्न कटुता का प्रमुख कारण था-
(1) औरंगजेब द्वारा 1679 ई. में हिन्दुओं पर पुनः जजिया लगाना।
(2) औरंगजेब द्वारा गोचरभूमि को अधिकार में कर लिया जाना।
(3) राणा राजसिंह द्वारा किशनगढ़ नरेश की पुत्री चारूमति से विवाह कर लेना।
(4) राणा राजसिंह द्वारा औरंगजेब की हिन्दू विरोधी नीति का प्रतिरोध करना।
सही उत्तर (1)

7. निम्न पंक्ति किसके लिये प्रसिद्ध है-
‘चूँडावत मांगे सैनानी, सर काट दे दियो क्षत्राणी ’
(1) सलह कुँवर
(2) आनंद कँवर
(3) रूप कँवर
(4) विजय कुँवर
सही उत्तर (1)

1857 की क्रांति व राजनेतिक जागृति

1. नीमच विद्रोह के नेता थे-
(1) हीरा सिंह
(2) अलीबेग
(3) बख्त सिंह
(4) 1 व 2 दोनों
सही उत्तर (4)

2. 1857 की क्रांति के समय 9 अगस्त, 1857 को कहाँ पर कारागार के कैदियों ने विद्रोह कर दिया था-
(1) अजमेर
(2) जयपुर
(3) जोधपुर
(4) झालावाड़
सही उत्तर (1)

3. निम्नलिखित में से कौन एरिनपुरा विद्रोह से सम्बन्धित नहीं था
(1) मोती खाँ
(2) देवा गुर्जरू
(3) शीतल प्रसाद
(4) तिलकराय
सही उत्तर (2)

4. 1857 की क्रांति के समय जोधपुर का शासक कौन था?
(1) तख्त सिंह
(2) रामसिंह
(3) स्वरूप सिंह
(4) ओनाड़ सिंह
सही उत्तर (1)

5. बिठौड़ा का युद्ध कब हुआ था-
(1) 8 सितम्बर, 1858 ई.
(2) 18 सितम्बर, 1857 ई.
(3) 8 सितम्बर, 1857 ई.
(4) 18 सितम्बर, 1858 ई.
सही उत्तर (3)

6. सुमेलित कीजिये-
पॉलिटिकल एजेंट स्थान
A. विलियम ईडन- (i) जयपुर
B. मॉरिसन (ii) भरतपुर
C. मेजर बर्टन (iii) कोटा
D. जे.डी. हाल (iv) सिरोही
(1) A- (i), B- (ii), C- (iii), D- (iv)
(2) A- (i), B- (ii), C- (iv), D- (iii)
(3) A- (ii), B- (i), C- (iii), D- (iv)
(4) A- (ii), B- (i), C- (iv), D- (iii)
सही उत्तर (1)

7. ठाकुर कुशालसिंह की मृत्यु कहाँ पर हुई थी-
(1) अजमेर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) उज्जैन
सही उत्तर (3)

प्रजामंडल आन्दोलन

1. भारत छोड़ो आन्दोलन के संचालन हेतु ‘ आजाद मोर्चा’ का गठन किसने किया-
(1) विजयसिंह पथिक
(2) दीनदयाल
(3) मुंशी दीनानाथ
(4) बाबा हरिशचन्द्र
सही उत्तर (4)

2. बीकानेर प्रजामण्डल की स्थापना किस वर्ष में हुई?
(1) 1931
(2) 1933
(3) 1934
(4) 1936
सही उत्तर (4)

3. किस राजपूत राज्य के प्रजामंडल की स्थापना कलकत्ता में की गई थी?
(1) करौली प्रजामंडल
(2) बीकानेर प्रजामंडल
(3) धौलपुर प्रजामंडल
(4) झालावाड़ प्रजामंडल
सही उत्तर (2)

4. ‘ काँगड़ काण्ड’ किस प्रजामण्डल आन्दोलन के दौरान घटित हुआ?
(1) झालावाड़ प्रजामण्डल
(2) जयपुर प्रजामण्डल
(3) बीकानेर प्रजामण्डल
(4) कोटा प्रजामण्डल
सही उत्तर (3)

5. कोटा राज्य प्रजामंडल के संस्थापक थे-
(1) मीठालाल व्यास
(2) मघाराम वैद्य
(3) शिवशंकर गोपा
(4) नयनूराम शर्मा
सही उत्तर (4)

6. 31 दिसम्बर, 1945 से 1 जनवरी, 1946 तक उदयपुर में ऑल इण्डिया स्टेट्स पीपल्स कान्फ्रेंस की अध्यक्षता किसने की? RPSC 1st Grade 1st paper history important questions
(1) महात्मा गाँधी
(2) पं. जवाहरलाल नेहरू
(3) जमनालाल बजाज
(4) माणिक्यलाल वर्मा
सही उत्तर (2)

7. भोगीलाल पांड्या किस प्रजामण्डल से संबंधित है-
(1) मेवाड़ प्रजामण्डल
(2) डूंगरपुर प्रजामण्डल
(3) बांसवाड़ा प्रजामण्डल
(4) जयपुर प्रजामण्डल
सही उत्तर (2)

8. सिरोही राज्य प्रजामण्डल का संस्थापक था?
(1) कन्हैयालाल मित्तल
(2) भूपेन्द्र नाथ त्रिवेदी
(3) गोकुल भाई भट्ट
(4) मीठालाल व्यास
सही उत्तर (3)

किसान व जनजातीय आन्दोलन

1. भगत आंदोलन के प्रणेता थे-
(1) गोविंद गिरी
(2) जयनारायण व्यास
(3) माणिक्यलाल वर्मा
(4) मोतीलाल तेजावत
सही उत्तर (1)

2. विजयसिंह पथिक कहाँ पर मृत्यु को प्राप्त हुए
(1) बिजौलिया
(2) उदयपुर
(3) अजमेर
(4) चित्तौड़
सही उत्तर (3)

3. चेतावनी रा चुंगटिया ‘ की रचयिता थे-
(1) अर्जुन लाल सेठी
(2) केसरी सिंह बारहठ
(3) जोरावर सिंह बारहठ
(4) माणिक्य लाल वर्मा
सही उत्तर (2)

4. वीर भारत सभा का गठन किस वर्ष हुआ था
(1) 1910
(2) 1900
(3) 1915
(4) 1905
सही उत्तर (1)

5. ‘ शेखावाटी जकात आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(1) मावजी
(2) नरोत्तम लाल जोशी
(3) हरलाल सिंह
(4) कुँवर मदन सिंह
सही उत्तर (2)

6.’ मेवाड़ भील कॉर्प्स’ की स्थापना किस वर्ष हुई?
(1) 1837
(2) 1839
(3) 1841
(4) 1844
सही उत्तर (3)

7.’ मेवाड़ पुकार’ क्या था?
(1) मोतीलाल तेजावत द्वारा तैयार एक मांग पत्र, था, जो महाराणा मेवाड़ को प्रस्तुत किया गया था।
(2) मेवाड़ प्रजामण्डल का साप्ताहिक अखबार था।
(3) केसरी सिंह बारहठ द्वारा रचित एक शौर्य गाथा थी।
(4) जयनारायण व्यास द्वारा संपादित पत्रिका थी।
सही उत्तर (1)

8. गोविन्द गिरी कहाँ पर मृत्यु को प्राप्त हुए थे-
(1) राजस्थान
(2) गुजरात
(3) उत्तर प्रदेश
(4) मध्यप्रदेश
सही उत्तर (2)

9. 28 अक्टूबर, 1946 को मीणाओं का विशाल सम्मेलन कहां पर आयोजित हुआ जिसमें चौकीदार मीणाओं ने चौकीबारी के काम से इस्तीफा देकर मुक्ति दिवस मनाया?
(1) बागावास
(2) कटराथल
(3) रींगस
(4) शाहपुरा
सही उत्तर (1)

10. ‘कांगड़ा कांड ‘ किस वर्ष घटित हुआ
(1) 1944
(2) 1945
(3) 1946
(4) 1947
सही उत्तर (3)

राजस्थान का एकीकरण

1. किसके प्रस्ताव पर ‘ मत्स्य संघ’ नाम रखा गया?
(1) सरदार पटेल
(2) जमनालाल बजाज
(3) के.एम. मुंशी
(4) हीरालाल शास्त्री
सही उत्तर (3)

2. 14 फरवरी, 1948 को भारत सरकार ने भरतपुर प्रशासन पर अधिकार करके भरतपुर राज्य का प्रशासक किसको नियुक्त किया था-
(1) वी. पी. मेनन
(2) शोभाराम
(3) उदयभान सिंह
(4) एस.एन. सप्रू
सही उत्तर (4)

3. 25 मार्च, 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया था-
(1) गोकुल भाई भट्ट
(2) हीरालाल शास्त्री
(3) जय नारायण व्यास
(4) गोकुल लाल असावा
सही उत्तर (4)

4. विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय किसने कहा था कि ‘ मैं अपने डैथ बारन्ट’ पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ?
(1) कोटा के महाराव भीमसिंह
(2) बूँदी के महाराव बहादुर सिंह
(3) अलवर के महाराजा तेज सिंह ने
(4) बाँसवाड़ा के महारावल चन्द्रवीर सिंह ने
सही उत्तर (4)

5. संयुक्त राजस्थान के प्रधानमंत्री रहे हैं-●
(1) हीरालाल शास्त्री
(2) शोभाराम
(3) माणिक्य लाल वर्मा
(4) गोकुललाल असावा
सही उत्तर (3)

6. वृहद राजस्थान का उद्घाटन 30 मार्च, 1949 को किसके द्वारा किया गया था-
(1) वल्लभभाई पटेल
(2) वी.पी. मेनन
(3) जवाहर लाल नेहरू
(4) एन.वी. गाडगिल
सही उत्तर (1)

7. राजस्थान के प्रथम महाराजा प्रमुख कौन थे?
(1) उदयपुर के महाराणा भूपालसिंह
(2) जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह
(3) कोटा के महाराव भीमसिंह
(4) झालावाड़ के राजा हरिश्चन्द्र सिंह
सही उत्तर (1)

लोक देवता व देविया

1. ‘ नगला जहाज’ गाँव (भरतपुर) किसके मंदिर के लिए प्रसिद्ध है
(1) रामदेवजी का
(2) कल्लाजी का
(3) देव बाबा का
(4) भूरिया बाबा का
सही उत्तर (3)

2. वह लोक देवी जिसकी पूजा खण्डित प्रतिमा के रूप में की जाती है
(1) जीण माता
(2) आयड़ माता
(3) शीतला माता
(4) छीक माता
सही उत्तर (3)

3. सुमेलित कीजिए
लोक देवता मंदिर
A. फत्ताजी 1. साथू गाँव (जालौर)
B. तल्लीनाथ 2. पांचोटा गाँव (जालौर)
C. हड़बूजी 3. रोडी गाँव (बीकानेर)
D. बिग्गाजी. 4. बेंगटी गाँव (जोधपुर)
कूट: A B C D
(1) 1 2 4 3
(2) 1 2 3 4
(3) 2 1 4 3
(4) 4 2 1 3
सही उत्तर (1)

4. ‘ चौपड़ा’ नामक ग्रंथ किसकी रचना है?
(1) दादू की
(2) रामचरण की
(3) मावजी की
(4) पीपा जी
सही उत्तर (3)

5. नीले वस्त्रों का निषेध किस सम्प्रदाय में है
(1) गुदड़ सम्प्रदाय में
(2) चरणदासी सम्प्रदाय में
(3) विश्नोई सम्प्रदाय में
(4) उपर्युक्त किसी में नहीं
सही उत्तर (3)

6. ‘ डेहरा’ (अलवर) जन्म एवं समाधि स्थल है
(1) संत धन्ना का
(2) चरणदास का ” (चरनदासी सं.)
(3) जैमलदास का
(4) लालदास का
सही उत्तर (2)

7. दर्जी समुदाय इष्टदेव मानता है-
(1) संत थन्ना को
(2) संत पीपा को
(3) गोगाजी को
(4) कबीर को
सही उत्तर (2)

राजस्थान के संत

1.रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रवर्तक
(1) रामानन्द
(2) रामानुज
(3) रामचरण
(4) जांभोजी
सही उत्तर (3)

2. अभिनव वाणी (अभैवाणी) नामक ग्रंथ का संबंध सम्प्रदाय से है?
(1) विश्नोई
(2) जसनाथी
(3) रामस्नेही
(4) दादूपंथी
सही उत्तर (3)

3. रामस्नेही सम्प्रदाय की रैण शाखा की स्थापना किसने की है?
(1) रामचरणजी
(2) दरियावजी
(3) रामदास जी
(4) हरिरामदास जी
सही उत्तर (2)

4. राजस्थान का कबीर किसे कहा जाता है?
(1) दादूदयाल
(2) रैदास
(3) हरिदास
(4) धन्ना
सही उत्तर(1)

5. कृष्ण भक्त कवयित्री मीरा के पति का क्या नाम था?
(1) राणा रतनसिंह
(2) राज कुमार भोजराज
(3) राजकुमार पृथ्वीराज
(4) राणा उदयसिंह
सही उत्तर (2)

6. आचार्य भिक्षु ने कौनसा पंथ चलाया?
(1) भगत पंथ
(2) राम पंथ
(3) अणुव्रत पंथ ……
(4) तेरापंथ/ तेरापंथी
सही उत्तर (4)

7. रामस्नेही सम्प्रदाय अपना फूलडोल महोत्सव किस स्थान पर मनाते हैं?
(1) भीलवाड़ा
(2) जोधपुर
(3) शाहपुरा
(4) कोटा
सही उत्तर (3)

8. सत जांभोजी का जन्म स्थान कौनसे जिले में है.
(1) नागौर
(2) बीकानेर
(3) जैसलमेर
(4) बाड़मेर
सही उत्तर (1)

9. किस पालन समाज करने सुधारक हेतु जोर ने दिया अपने? शिष्यों से उन्तीस नियमों का
(1) पीपा जी
(2) जाम्भो जी
(3) दादूदयाल जी
(4) जसनाथ जी
सही उत्तर (2)

10. जसनाथी संप्रदाय के नियमों की संख्या है
(1) 29
(2) 36
(3) 23
(4) 19
सही उत्तर (2)

स्थापत्य – दुर्ग, महल एंव मन्दिर

1. निम्नलिखित में से सही सुमेलित नहीं है-
(1) चाँद बावड़ी आभानेरी
(2) त्रिमुखी बावड़ी-उदयपुर
(3) नौलखा बावड़ी-डूंगरपुर
(4) दूध बावड़ी-सीकर
सही उत्तर (4)

2. निर्माण प्राचीनकाल में सर्वाधिक में राजस्थान योगदान में मूर्तियों किन शासकों से अलंकृत का रहा देवालयों? के
(1) गुर्जर प्रतिहार
(2) परमार
(3) चौहान
(4) गुहिल
सही उत्तर (1)

3. प्राचीनकालीन शेषशायी विष्णु की प्रतिमा कहाँ से प्राप्त हुई
(1) बाडोली
(2) ओसियाँ
(3) सांभर
(4) रणकपुर
सही उत्तर (1)

4. प्राचीनकाल में चतुर्मुखी शिवलिंग की प्रतिमा कहाँ से प्राप्त हुई है?
(1) बयाना
(2) कल्याणपुर
(3) तिजारा
(4) बैराठ
सही उत्तर (2)

5. रैदास की छतरी किस दुर्ग में स्थित है
(1) लक्ष्मणगढ़
(2) चित्तौड़
(3) फतेहपुर
(4) चुरू
सही उत्तर (2)

6. चार चौक की हवेली स्थित है-
(1) लक्ष्मणगढ़
(2) सीकर
(3) फतेहपुर
(4) चूरू
सही उत्तर (1)

7. चौदह राजाओं की साल किस किले में स्थित है-
(1) दौसा
(2) जैसलमेर
(3) चौमू
(4) बाला किला
सही उत्तर (1)

8. गंगा मंदिर (भरतपुर) का निर्माण कार्य किस शासक ने प्रारम्भ करवाया था-
(1) सूरजमल
(2) बदनसिंह
(3) बृजेन्द्र सिंह
(4) बलवंत
सही उत्तर (4)

राजस्थानी चित्रकला : विभिन्न शैलियाँ

1. राजस्थानी चित्रकला का स्वर्णकाल माना जाता है?
(1) 14 वीं शताब्दी
(2) 15 वीं शताब्दी
(3) 17 वीं शताब्दी
(4) 19 वीं शताब्दी
सही उत्तर (3)

2. निम्नलिखित में से कौनसी शैली ‘ मेवाड़ स्कूल ऑफ पेंटिंग’ का भाग नहीं है?
(1) नाथ द्वारा शैली
(2) जैसलमेर शैली
(3) देवगढ़ शैली
(4) चावण्ड शैली
सही उत्तर (2)

3. राजपूताना राज्य में पल्लवित चित्रकला को राजस्थानी चित्रशैली का नाम किसने दिया?
(1) डब्ल्यू. एच. ब्राउन
(2) एरिक डिकिन्सन
(3) आनंद कुमार स्वामी
(4) रायकृष्णदास
सही उत्तर (4)

4. किस शासक के शासनकाल को मेवाड़ की लघु चित्रशैली का स्वर्णकाल कहा जाता है
(1) महाराणा प्रताप
(2) महाराणा अमरसिंह प्रथम
(3) महाराणा राजसिंह
(4) महाराणा जगतसिंह प्रथम
सही उत्तर (4)

5. पिछवाई चित्रांकन किस चित्रशैली की विशेषता है?
(1) किशनगढ़
(2) बूंदी
(3) कोटा
(4) नाथद्वारा
सही उत्तर (4)

6. नारी सौंदर्य को महत्व देने वाली चित्रशैली है
(1) बीकानेर
(2) किशनगढ़
(3) अलवर
(4) कोटा
सही उत्तर (2)

7. पशु-पक्षियों को महत्व देने वाली चित्रशैली है-
(1) बूंदी शैली
(2) चावण्ड शैली
(3) जयपुर शैली
(4) देवगढ़ शैली
सही उत्तर (1)

8. भित्ति चित्रण की दृष्टि से कहाँ की हवेलियाँ प्रसिद्ध है?
(1) शेखावाटी
(2) जैसलमेर
(3) मेवाड़
(4) बीकानेर
सही उत्तर (1)

9. ‘ रागमाला ‘ को महाराणा अमरसिंह के शासनकाल में चित्रित किया गया, चित्रित करने वाला चित्रकार था-
(1) सिराजुद्दीन
(2) निसारद्दीन
(3) पं. जगन्नाथ
(4) साहबदीन
सही उत्तर (2)

10. कलिला दमना है
(1) मेवाड़ चित्र शेली के पात्र
(2) अजमेर दरगाह में रखी देगो के नाम
(3) महाराणा जगत सिंह के दो दरवारी
(4) इनमे से कोई नही
सही उत्तर (1)

राजस्थान के प्रमुख मेले एंव त्यौहार

1. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है
(1) कपिल मुनि-कोलायत
(2) श्रीमहावीर जी-झालरापाटन
(3) कल्याण जी-डिग्गी
(4) शीतलामाता-चाकसू
सही उत्तर (2)

2. कैला देवी के मेले में कौनसा गीत गाया जाता है?
(1) लांगुरिया
(2) तेरहताली
(3) बर्मरसिया
(4) डांडिया
सही उत्तर (1)

3. निम्नलिखित में से सुमेलित नहीं है-
(1) जीण माता मेला-सीकर
(2) करणी माता मेला-बीकानेर
(3) त्रिपुरा सुन्दरी मेला-बाड़मेर बालवाड़ा
(4) जमवाय माता मेला-जयपुर
सही उत्तर (3)

4. राजस्थान के किस मेले को आदिवासियों का कुंभ कहा जाता है?
(1) घोटिया अम्बा मेला
(2) सीतामाता का मेला
(3) बेणेश्वर का मेला
(4) भर्तृहरि का मेला
सही उत्तर (3)

5. गरीब नवाज का उर्स कहाँ मनाया जाता है?
(1) नागौर
(2) झुंझुनूं
(3) अजमेर
(4) डूंगरपुर
सही उत्तर (3)

6. गणगौर का त्योहार मनाया जाता है-
(1) श्रावण शुक्ला तृतीया
(2) श्रावण कृष्णा तृतीया
(3) चैत्र शुक्ला तृतीया
(4) चैत्र कृष्णा तृतीया
सही उत्तर (3)

7. लट्ठमार होली कहां खेली जाती है?
(1) श्री महावीर जी
(2) सालासर
(3) पुष्कर
(4) कैलादेवी
सही उत्तर (1)

8. ‘ अबूझ सावा’ किस तिथि को मनाया जाता है?
(1) मकर सक्रांति
(2) श्रावण की सप्तमी
(3) चैत्र शुक्ला नवमी
(4) अक्षय तृतीया
सही उत्तर (4)

9. ‘ पर्यूषण पर्व’ किस सम्प्रदाय का त्योहार है?
(1) पारसी
(2) बौद्ध
(3) जैन
(4) इस्लाम
सही उत्तर (3)

10. ‘अन्नकूट उत्सव ‘ प्रसिद्द है
(1) डिग्गी का
(2) चारभुजा का
(3) सांवरिया का
(4) नाथद्वारा का
सही उत्तर (4)

राजस्थान के प्रमुख रीती-रिवाज, वेशभूषा एंव आभूषन

1. राष्ट्रीय स्तर पर किस राजधानी पोशाक को मान्यता मिली है
(1) जोधपुर कोट
(2) अचकन
(3) अंगरखी
(4) मेवाड़ी पगड़ी
सही उत्तर (1)

2. ब्रिचेस वस्त्र है
(1) पुरूषों का कमर से नीचे का वस्त्र
(2) महिलाओं का घाघरा
(3) महिलाओं की एक ओढ़नी
(4) महिला के गले का आभूषण
सही उत्तर (1)

3. मेवाड़ महाराणा के पगड़ी बाँधने वाला व्यक्ति कहलाता था
(1) पानेरी
(2) छड़ीदार
(3) छाबदार
(4) जांगड़
सही उत्तर (3)

4. ‘ झिम्मी’ क्या है-
(1) पुत्र जन्म के पश्चात चौदहवें दिन होने वाली रस्म
(2) पर्यूषण पर्व के दौरान तीन दिन का उपवास
(3) फेरे अथवा सप्तपदी के समय मामा द्वारा दी गई और वधू द्वारा पहनीं गई गोटे-किनारी युक्त लाल-गुलाबी ओढ़णी
(4) सन्तान प्राप्ति के बाद बेटी को विधि-विधान से ससुराल विदा करने की प्रक्रिया
सही उत्तर (3)

5. ‘ तेथड’ आभूषण पहना जाता है-
(1) स्त्रियों के सिर पर
(2) स्त्रियों के पैरों में
(3) स्त्रियों के हाथों में
(4) स्त्रियों के कानों में
सही उत्तर (2)

6. ‘ चोप’ नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है
(1) गर्दन
(2) कलाई
(3) मस्तक
(4) नाक
सही उत्तर (4)

7. कौनसा आभूषण गले में नहीं पहना जाता-
(1) मांदलिया
(2) तिमणिया
(3) आंवला.
(4) कॉटला
सही उत्तर (3)

8. ‘ नेवर’ आभूषण पहना जाता है
(1) हाथों में
(2) दाँतों में,
(3) गले में
(4) पैरों में
सही उत्तर ( 4)

9.सालावास गाँव किसके लिए जाना जाता है?
(1) दरियों के लिए
(2) मसूरिया साड़ी के लिए
(3) अजरख प्रिंट के लिए
(4) बादला निर्माण के लिए
सही उत्तर (1)

10. चंदन काष्ठ शिल्प के लिए प्रसिद्ध है?
(1) चुरू
(2) बस्सी
(3) मालपुरा
(4) सांगानेर
सही उत्तर (1)

11. बामणा, नामक आभूषण पहना जाता है
(1) अंगूली में
(2) नाक में
(3) पैर में
(4) कान में
सही उत्तर (1)

12. ‘ पीपल पत्ता’ नामक आभूषण पहना जाता है.
(1) कान में
(2) हाथ में
(3) कमर में
(4) पैर में
सही उत्तर (1)

13. तिमणिया पहना जाता है-
(1) पुरूषों द्वारा, बाजू पर
(2) महिलाओं द्वारा गले पर
(3) महिलाओं द्वारा, ललाट पर
(4) पुरूषों द्वारा, हाथ पर
सही उत्तर (2)

14. लप्पा, लप्पी, किरण एवं बाँकड़ी यह सब
(1) राजस्थानी फिल्म सासु माँ के किरदार हैं।
(2) गोटे के भिन्न-भिन्न प्रकार हैं।
(3) दुल्हन की साड़ियों के नाम हैं।
(4) मोठ की अधिक पैदावार देने वाली किस्में हैं।
सही उत्तर (2)

15. बखतरी वस्त्र क्या है?
(1) ग्रामीण क्षेत्र में पुरूषों के शरीर के ऊपरी भाग में पहना जाने वाला वस्त्र।
(2) ग्रामीण क्षेत्र में पुरूषों के शरीर के कमर के नीचे के भाग में पहना जाने वाला वस्त्र।
(3) ग्रामीण पुरूषों के सिर का वस्त्र।
(4) ग्रामीण महिलाओं के वस्त्र
सही उत्तर (1)

लोक संगीत व लोक नृत्य

1. बमरसिया नृत्य में कौनसे वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है
(1) नगाड़ा.
(2) डफ
(3) अलगोजा
(4) शहनाई
सही उत्तर (1)

2. तलवार की धार पर नाचना , काँच के टुकड़ों पर नाचना, जमीन से मुँह द्वारा रूमाल उठाना किस नृत्य की विशेषता है
(1) इंडोणी
(2) शंकरिया
(3) भवाई
(4) तेरहताली
सही उत्तर (3)

3. कच्छी घोड़ी नृत्य किस अवसर पर किया जाता है?
(1) होली
(2) विवाह
(3) तीज
(4) नवरात्र
सही उत्तर (2)

4. तेरहताली नृत्य किस लोक देवता की आराधना में किया जाता है?
(1) रामदेवजी
(2) देवनारायणजी
(3) पाबूजी
(4) तेजाजी
सही उत्तर (1)

5. सुबटिया लोकगीत का संबंध किसे है?
(1) गरासिया स्त्री से
(2) सती स्त्री से
(3) वीरांगना स्त्री से
(4) भील स्त्री से
सही उत्तर (4)

6. भीलों का प्रसिद्ध लोक गीत जिसे स्त्री-पुरुष साथ मिलकर गाते हैं, है-
(1) मूंवलिया
(2) झोसवा
(3) सुपणा
(4) हमसीढ़ो
सही उत्तर (4)

7. पटेल्या, बीछियों, एवं लालर क्या हैं?
(1) राजस्थानी आभूषण
(2) राजस्थानी लोक गीत
(3) राजस्थानी लोक वाद्य
(4) राजस्थानी लोक नाट्य
सही उत्तर (2)

8. राजस्थान में ‘ झोरावा ’ गीत है-
(1) एक विरह गीत
(2) एक जन्मोत्सव गीत
(3) वधू विदाई गीत
(4) फसल रोपने के समय गाया जाने वाला गीत
सही उत्तर (1)

9. अग्नि नृत्य किस सम्प्रदाय से सम्बधित है
(1) विश्नोई
(2) जसनाथी
(3) रामस्नेही
(4) लाल्दासी
सही उत्तर (2)

10. किस लोक नृत्य को लोकनृत्यो की आत्मा कहा जाता है
(1) चकरी
(2) गरबा
(3) भवाई
(4) घूमर
सही उत्तर (4)

राजस्थानी भाषा व साहित्य

1. किस रचनाकार को ‘ कृषिशास्त्र’ का प्रवर्तक माना जाता है?
(1) चक्रपाणि मिश्र
(2) महाकवि माघ
(3) महणष पाराशर
(4) शारंगधर
सही उत्तर (3)

2. शारंगधर ने किस ग्रंथ की रचना की?
(1) कृषि पाराशर
(2) विश्ववल्लभ
(3) पीथल-पाथल
(4) हम्मीर रासी
सही उत्तर (4)

3. राजस्थानी हिन्दी शब्दकोष का निर्माता है-
(1) सीताराम रत्नू
(2) सीताराम लालस
(3) विश्वेश्वरनाथ रेऊ
(4) कृष्णानन्द व्यास
सही उत्तर (2)

4. ‘ पाथल और पीथल’ तथा ‘ धरती धोरों री’ नामक रचना के रचनाकार है-
(1) कन्हैयालाल सेठिया
(2) चन्द्रसिंह
(3) कृष्णानन्द व्यास
(4) मैथिलीशरण गुप्त
सही उत्तर (1)

5. ‘ जगती जोत’ पत्रिका का प्रकाशक-
(1) राजस्थानी हिन्दी ग्रंथ अकादमी, जयपुर
(2) राजस्थान साहित्य अकादमी, जयपुर
(3) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर
(4) राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर
सही उत्तर (4)

6. ‘ बाताँ री फुलवारी’ नामक प्रसिद्ध रचना है-
(1) विजयदान देथा
(2) कन्हैयालाल सेठिया
(3) भरत व्यास
(4) चन्द्र प्रकाश देवल
सही उत्तर (1)

7. राजस्थान की कुप्रथाओं पर कटाक्ष करती पुस्तक ‘ जस्मा ओडन’ के लेखक है-
(1) शांता गाँधी
(2) विजयदान देथा
(3) कन्हैयालाल सेठिया
(4) रांगेय राघव
सही उत्तर (1)

8. पृथ्वीराज राठौड़ (पीथल) को डिंगल के होरेस की उपमा बी
(1) गियर्सन ने
(2)-कर्नल टॉड ने
(3) टैस्सीटोरी ने
(4) मैक्समूलर ने
सही उत्तर (3)

9. ‘ पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन है?
(1) चन्दबरदाई
(2) पृथ्वीराज चौहान
(3) जयानक
(4) नयनचंद सूरि
सही उत्तर (3)

10. ‘लीलटांस ‘ का लेखक है rpsc
(1) कृष्णानद व्यास
(2) कन्हेयालाल सेठिया
(3) चन्द्र सिंह
(4)यादवेन्द्र शर्मा
सही उत्तर (2)

REET 2022 SOCIAL STUDY Practice set 04

1 thought on “RPSC 1st Grade 1st paper history important questions”

Leave a Reply

%d