बाल्यावस्था की विशेषताएँ – balyavastha ki visheshtayen

balyavastha ki visheshtayen : बाल्यावस्था की क्या विशेषताएं है? बाल्यावस्था को किन किन नामों से जाना जाता है? छद्म/ मिथ्या परिपक्वता  का काल किसे कहते है? खेल की आयु किसे कहते है?  आदि प्रश्नों का उत्तर इस पोस्ट में दिया गया है |
balyvastha-ki-visheshtayen

Contents

बाल्यावस्था की विशेषताएँ –  balyavastha ki visheshtayen

  1. जीवन का अनोखा काल (Unique Period of Life)(कॉल एवं बुश ने कहा)
  2. जीवन का निर्माणकारी काल (Preparatory period of Life) (सिगमण्ड फ्रायड ने कहा)
  3. प्रतिद्वन्द्वात्मक समाजीकरण का काल (Period of Competitive Socialization) (किलपैट्रिक ने कहा)
  4. सर्वाधिक सामाजिक विकास
  5. छद्म/ मिथ्या परिपक्वता (Pseudo Maturity) का काल (रॉस ने कहा)
  6. वैचारिक अवस्था का काल 
  7. शिक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण काल
  8. यथार्थवादी दृष्टिकोण
  9. नेता बनने की इच्छा।
  10. समलिंगीय (Homosexual)/ मित्रता (Friendship)/
  11. समूह भावना (Group, spirit)।
  12. अर्थभेद (Difference of meaning), लिंगभेद (Gender discrimination) व जाति भेद (Caste Difference) की भावना
  13. खेल की आयु (Game Age)
  14. समूह/ दल/ टोली (Gang Age) की आयु
  15. प्रारम्भिक विद्यालय की आयु (Elementary SchoolAge)
  16. सारस अवस्था (उत्तर बाल्यावस्था)
  17. चुस्ती की आयु (SmartAge) (उत्तर बाल्यावस्था)
  18. गंदी आयु (Dirty Age)
  19. भाषा विकास की तीव्र गति अवस्था
  20. मूल दुश्चिंता की अवस्था-केरेन हार्नी
  21. बिना कामके भ्रमण (घूमने/ निरुद्देश्य भ्रमण) की प्रवृत्ति-बर्ट
  22. बहिर्मुखी स्वभाव
  23. संग्रह करने की प्रवृत्ति/ संचय करने की प्रवृत्ति
  24. नैतिक गुणों का विकास (Development of Morality)
  25. कल्पनाशक्ति एवं अमूर्त चिंतन के प्रारम्भ का काल
  26. शारीरिक व मानसिक विकास में स्थिरता
  27. रचनात्मक कार्यों में आनन्द अर्थात् बालक में सृजनशीलता के गुण पाये जाते हैं।
  28. नये कौशलों एवं क्षमताओं का विकास, वृद्धि का स्वर्णिम काल (उत्तर बाल्यावस्था
  29. रूचियों में परिवर्तन (Change of Interest)-कॉल एवं ब्रुश
  30. मूर्त/ प्रत्यक्ष चिन्तन (Concrete thinking) की अवस्था।
  31. बाल्यावस्था में बालक में सबसे कम कामुकता पायी जाती है एवं बालर्क भयमक्ता रहता है।

Read More

1 thought on “बाल्यावस्था की विशेषताएँ – balyavastha ki visheshtayen”

Leave a Reply