REET MAINS 2023 : राजस्थान के वस्त्र एंव आभूषण महत्वपूर्ण प्रश्न | Rajasthan ke vastr aenv aabhushan important questions

राजस्थान के वस्त्र एंव आभूषण महत्वपूर्ण प्रश्न ( Rajasthan ke vastr aenv aabhushan important questions ) REET MAINS 2023 : इस महत्वपूर्ण लेख में 4 – 5 फरवरी को आयोजित होने वाली reet mains exam के एक महत्वपूर्ण टॉपिक राजस्थान के वस्त्र एंव आभूषण के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश किया गया है, reet mains की तेयारी कर रहे विद्यार्थियों को इस लेख का अध्ययन अवश्य रूप से कर लेना चाहिए|

Contents

राजस्थान के वस्त्र एंव आभूषण महत्वपूर्ण प्रश्न ( Rajasthan ke vastr aenv aabhushan important questions )

1. मुरकी नामक आभूषण पुरुष कहां धारण करता है
(1) नाक
(2) कान
(3) हाथ
(4) सिर
सही उतर (2)

2. टोटी नामक आभूषण महिलाये कहां धारण करती है
(1) नाक
(2) कान
(3) हाथ
(4) सिर
सही उतर (2)

3.आदिवासी स्त्रियाँ जामसाई साड़ी पहनती है-
(1) प्रसूति अवस्था में
(2) विधवा होने पर
(3) विवाह के अवसर पर
(4) उपर्युक्त सभी गलत है।
सही उतर (3)

4. आदिवासियों में ‘ कटकी’ नामक वस्त्र पहना जाता
(1) विवाहित स्त्रियों द्वारा
(2) विधवाओं द्वारा
(3) अविवाहित युवतियों द्वारा
(4) पुरूषों द्वारा
सही उतर (3 )

5.’ गोखरू’ कहा जाता है
(1) कलाई के आभूषण को
(2) पैरों के आभूषण को
(3) कान के आभूषण को
(4) गले के आभूषण को
सही उतर (1)

6.’ मेमन्द’ कहते हैं
(1) सिर पर पहने जाने वाले आभूषण को
(2) कमर में पहने जाने वाले आभूषण को
(3) हाथ में पहने जाने वाले आभूषण को
(4) पैर में पहने जाने वाले आभूषण को
सही उतर (1)

7. सालावास गाँव किसके लिए जाना जाता है?
(1) दरियों के लिए
(2) मसूरिया साड़ी के लिए
(3) अजरख प्रिंट के लिए
(4) बादला निर्माण के लिए
सही उतर (1)

राजस्थान के वस्त्र एंव आभूषण महत्वपूर्ण प्रश्न pdf

8. चंदन काष्ठ शिल्प के लिए प्रसिद्ध है?
(1) चुरू
(2) बस्सी
(3) मालपुरा
(4) सांगानेर
सही उतर (1)

9. बामणा, नामक आभूषण पहना जाता है।
(1) अंगूली में
(2) नाक में
(3) पैर में
(4) कान में
सही उतर (1 )

10. भंवरकड़ी, नामक आभूषण पहना जाता है।
(1) अंगूली में
(2) नाक में
(3) पैर में
(4) कान में
सही उतर (2 )

read now : NCERT सामाजिक अध्ययन की पाठयपुस्तको का सार संग्रह, एक बार अवश्य पढ़े

11. खुन्गाली, नामक आभूषण पहना जाता है।
(1) अंगूली में
(2) गले में
(3) पैर में
(4) कान में
सही उतर (2 )

12.‘ पीपल पत्ता ‘ नामक आभूषण पहना जाता है.
(1) कान में
(2) हाथ में
(3) कमर में
(4) पैर में
सही उतर (1)

13. तिमणिया पहना जाता है-
(1) पुरूषों द्वारा, बाजू पर
(2) महिलाओं द्वारा गले पर
(3) महिलाओं द्वारा, ललाट पर
(4) पुरूषों द्वारा, हाथ पर
सही उतर (2)

14. लप्पा, लप्पी, किरण एवं बाँकड़ी यह सब-
(1) राजस्थानी फिल्म सासु माँ के किरदार हैं।
(2) गोटे के भिन्न-भिन्न प्रकार हैं
(3) दुल्हन की साड़ियों के नाम हैं।
(4) मोट की अधिक पैदावार देने वाली किस्में हैं।
सही उतर (2)

राजस्थान के आभूषन pdf

15. बखतरी वस्त्र क्या है?
(1) ग्रामीण क्षेत्र में पुरूषों के शरीर के ऊपरी भाग में पहना जाने वाला वस्त्र।
(2) ग्रामीण क्षेत्र में पुरूषों के शरीर के कमर के नीचे के भाग में पहना जाने वाला वस्त्र।
(3) ग्रामीण पुरूषों के सिर का वस्त्र।
(4) ग्रामीण महिलाओं के वस्त्र।
सही उतर (1)

16. राष्ट्रीय स्तर पर किस राजधानी पोशाक को मान्यता मिली है?
(1) जोधपुर कोट
(2) अचकन
(3) अंगरखी
(4) मेवाड़ी पगड़ी
सही उतर (1 )

17. ब्रिचेस वस्त्र है
(1) पुरूषों का कमर से नीचे का वस्त्र
(2) महिलाओं का घाघरा
(3) महिलाओं की एक ओढ़नी
(4) महिला के गले का आभूषण
सही उतर (1)

18. मेवाड़ महाराणा के पगड़ी बाँधने वाला व्यक्ति कहलाता था
(1) पानेरी
(2) छड़ीदार
(3) छाबदार
(4) जांगड़
सही उतर (3 )

19. ‘ झिम्मी’ क्या है-
(1) पुत्र-जन्म के पश्चात चौदहवें दिन होने वाली रस्म
(2) पर्यूषण पर्व के दौरान तीन दिन का उपवास
(3) फेरे अथवा सप्तपदी के समय मामा द्वारा दी गई और वधू द्वारा पहनी गई गोटे-किनारी युक्त लाल-गुलाबी ओढ़णी
(4) सन्तान प्राप्ति के बाद बेटी को विधि-विधान से ससुराल विदा करने की प्रक्रिया
सही उतर (3)

20. ‘ तेथड ‘ आभूषण पहना जाता है-
(1) स्त्रियों के सिर पर
(2) स्त्रियों के पैरों में
(3) स्त्रियों के हाथों में
(4) स्त्रियों के कानों में
सही उतर (2)

21. झेला, नामक आभूषण पहना जाता है।
(1) अंगूली में
(2) नाक में
(3) पैर में
(4) कान में
सही उतर (4 )

राजस्थान के वस्त्र pdf

22. आंवला , नामक आभूषण पहना जाता है।
(1) अंगूली में
(2) नाक में
(3) पैर में
(4) कान में
सही उतर (3 )

23. नंकम , नामक आभूषण पहना जाता है।
(1) अंगूली में
(2) नाक में
(3) पैर में
(4) कान में
सही उतर (3 )

24.’ चोप ‘ नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है
(1) गर्दन
(2) कलाई
(3) मस्तक
(4) नाक
सही उतर (4 )

25. कौनसा आभूषण गले में नहीं पहना जाता
(1) मांदलिया
(2) तिमणिया
(3) आंवला.
(4) कॉटला
सही उतर (3 )

26.’ नेवर ‘ आभूषण पहना जाता है
(1) हाथों में
(2) दाँतों में
(3) गले में
(4) पैरों में
सही उतर (4)

27. हिरानामी, नामक आभूषण पहना जाता है।
(1) अंगूली में
(2) नाक में
(3) पैर में
(4) कान में
सही उतर ( 3)

28.अंगोनट्या , नामक आभूषण पहना जाता है।
(1) अंगूली में
(2) नाक में
(3) पैर में
(4) कान में
सही उतर (4 )

29. भोगली, नामक आभूषण पहना जाता है।
(1) अंगूली में
(2) नाक में
(3) पैर में
(4) कान में
सही उतर (2 )

30. चोल, निचोल, पट, दुकूल, अंसुक, वसन, चिर-पटोरी, चोरसो आदि प्रकार है
(1) पगड़ी के
(2) साड़ी के
(3) आभूषन के
(4) अंगरखी के
सही उतर (2 )

मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण नोट्स

पावलाव का प्रयोग
पॉवलाव का शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत
कोहलबर्ग का नैतिक विकास सिद्धांत
जीन पियाजे का नैतिक विकास सिद्धांत 
मनोसामाजिक विकास सिद्धांत : एरिक एरिक्सन
मनोलैंगिक विकास सिद्धांत : सिग्मंड फ्रायड
Eating Disorder In Hindi ऐनोरेक्सिया नरवोसा, बुलीमिया नरवोसा व बिन्गी आहार
स्थूल पेशीय कौशल व सूक्ष्म पेशीय कौशल
नवजात शिशु की अवस्थाएँ- मोरो, रूटिंग, बेबीन्सकी, पकड़ना, फिटल एक्टिविटीज व ब्लिंकिंग
किशोरावस्था की विशेषताएं
बाल्यावस्था की विशेषताएँ
शैशवावस्था की विशेषताएँ 
बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक
अभिवृद्धि और विकास में अंतर
विकास के सिद्धांत
मनोविज्ञान के सिद्धांत PDF, सम्प्रदाय व उनके प्रवर्तक
कुसमयोजन
संकल्पना मानचित्र और संकल्पना मानचित्र के शैक्षिक महत्व

Leave a Reply

%d