REET 2022 Psychology Practice Set 07 : REET की परीक्षा 14-15 May 2022 को आयोजित करवाई जाएगी | अभ्यर्थियों ने सभी विषयों को गंभीरता से अध्ययन करना शुरू कर दिया है | इस परीक्षा में विद्यार्थी पूरी मेहनत से तैयारी में लगे हुए है| ऐसे में हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको REET की परीक्षा में पूछे गये पिछले वर्षो के बाल विकास एंव शिक्षा शास्त्र के 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों से अवगत करवाएंगे, जिनका अध्यन कर आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत कर सकते है| इन प्रश्नों को आप अपनी नोटबुक में अवश्य नोट कर लेवें ताकि परीक्षा नजदीक आने पर समयानुसार/आवश्यकतानुसार इनका रिविजन किया जा सके | REET 2022 Psychology Practice Set 07
Contents
REET 2022 Psychology Practice Set 07
1. एक अध्यापक/ अध्यापिका को किसी विषय की अपनी अवबोधनात्मक को प्रतिबंधित करते हुए संकल्पनात्मक मानचित्र का निर्माण करने को कहता/ कहती है, वह है
(a) विद्यार्थियों की स्मृतियों को मंथर गति से जागृत कर रहा/ रही है।
(b) रचनात्मक आंकलन कर रहा/ रही है।
(c) छात्रों की मुख्य बिन्दुओं का सार लिखने की क्षमता का परीक्षण कर रहा/ रही है।
(d) छात्रों की उपलब्धि के मूल्यांकन हेतु शीर्षकों के विकास का प्रयास कर रहा/ रही है।
उत्तर : (b)
2.क्रियात्मक अनुसंधान का प्रमुख कार्य है
(a) नए तथ्यों की खोज करना।
(6) स्थानीय समस्याओं का समाधान करना।
(c) ज्ञान देना।
(d) नई व आधारभूत समस्याओं का समाधान करना।
उत्तर : (b)
3. एक शोधकर्ता के रूप में आप निम्नलिखित में से कौनसे शीर्षक को अनुसंधान प्रस्ताव में सम्मिलित नहीं करेंगे?
(a) अनुसंधान समस्या की पृष्ठभूमि
(b) अनुसंधान के उपकरण
(c) अनुसंधान के लिए मूल विस्तृत व्याख्या
(d) अनुसंधान की परिकल्पनाएँ
उत्तर : (C)
- RPSC 1st Grade Ist Paper Syllabus In Hindi PDF
- RPSC 1st Grade Political Science Syllabus In Hindi Pdf
4. उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षक को क्रियात्मक शोध का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि वे
(a) इसके माध्यम से बच्चों की समस्या की पहचान कर सुधार करने का कौशल विकसित कर पाएंगे।
(B) अपना स्वयं का विकास कर पाएंगे।
(c) बच्चों को प्रभावी ढंग से पढ़ा पाएँगे।
(D) शोध करने का कौशल विकसित कर पाएंगे।
उत्तर : (a)
5. क्रियात्मक अनुसंधान का केन्द्र बिन्दु है-
(A) संदर्भगत समयबद्ध
(b) समय
(c) वाचन
(d) कोई भी नहीं
उत्तर : (A)
6. संविधान (86 वाँ) संशोधन अधिनियम, 2002 के भाग तृतीय में जिस नई धारा को जोड़कर 6-14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा को मूलभूत अधिकार बनाने की बातें कहीं है संविधान की वह धारा है?
(a) 21 ए
(b) 21 बी
(c) 22 ए
(d) 22 बी
उत्तर : (a)
7. ‘ शिक्षा का अधिकार’ भारतीय संविधान में किस मूल अधिकार में शामिल है?
(a) संस्कृति एवं शिक्षा सम्बन्धी अधिकार
(b) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार
(c) स्वतन्त्रता का अधिकार
(d) समता का अधिकार
उत्तर : (c)
8. प्राथमिक स्तर पर शिक्षक के न्यूनतम कार्यदिवस है?
(a) 200
(b) 220
(c) 1000
(d) 800
उत्तर : (a)
9. प्राथमिक स्तर पर शैक्षणिक घण्टे निर्धारित हैं?
(a) 800
(b) 1000
(c) 1100
(d) 700
उत्तर : (a)
10. क्रियात्मक अनुसंधान मौलिक अनुसंधान से भिन्न है क्योंकि यह
(a) अध्यापकों, शैक्षिक प्रबन्धकों एवं प्रशासकों द्वारा किया जाता है।
(B) -शोधकर्ताओं द्वारा किया जाता है, जिनका विद्यालय से कोई संबंध नहीं होता।
(c) यह प्रमापीकृत उपकरणों पर आधारित होता है।
(D) यह न्यादर्श पर आधारित होता है।
उत्तर : (A)
11. क्रियात्मक अनुसंधान में-
(a) क्रियात्मक उपकल्पनाओं का निर्माण समस्याओं के कारणों पर आधारित है।
(B) क्रियात्मक उपकल्पनाओं का निर्माण किसी तर्कयुक्त विवेक पर आधारित है।
(c) क्रियात्मक उपकल्पनाओं का निर्माण इस प्रकार किया जाता है ताकि उनका सांख्यिकीय सत्यापन किया जा सके।
(d) क्रियात्मक उपकल्पनाओं का निर्माण नहीं किया जाता।
उत्तर : (A)
12. निम्न में से कौनसा शोध काचरण शोध को क्रियात्मक अनुसंधान बनाता है।
(a) उपकल्पनाओं का निर्माण (6) सामान्यीकरण
(c) प्रोग्राम का क्रियान्वयन एवं अंतिम मूल्यांकन
(d) शोध का आकल्प का अपरिवर्तन/ कठोर होना
उत्तर : (c)
13. निम्न में से कौनसी समस्या क्रियात्मक अनुसंधान के लिए उपयुक्त नहीं है?
(a) हिन्दी के 5 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लेख में सुधार
(b) 7 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के व्यवहार पर लिखित प्रशंसा एवं मौखिक प्रशंसा के प्रभाव का तुलनात्मक अध्ययन
(c) परम्परागत विधि के ऊपर कम्प्यूटर सहायतित अनुदेशन का प्रभाव
(d) भूगोल के अधिगम में एटलस एवं ग्लोब का प्रयोग
उत्तर : (c)
14. क्रियात्मक अनुसंधान का उद्देश्य है?
(a) नवीन ज्ञान की खोज
(b) शैक्षिक परिस्थितियों में व्यवहार विज्ञान का विकास
(c) विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (c)
15. क्रियात्मक अनुसंधान के संबंध में कौनसा कथन सही नहीं है?
(a) यह अध्यापक एवं शिक्षा व्यवसाय से जुड़े लोगों के द्वारा किया जाता है
(b) यह किसी विशिष्ट समाधान के लिए किया जाता है।
(c) व्यापक किया स्तर जाता पर है। निर्णय लेने के लिए सूचना संकलन का कार्य इसमें किया जाता है|
(d) स्थानीय अनुसंधान स्तर पर किया रोजमर्रा जाता की है समस्याओं। के समाधान के लिए
उत्तर : (c)
16. निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए सीटें आरक्षित है?
(a) 25
(b) 30
(c) 40
(d) 45
उत्तर : (a)
17. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 संबंधित नहीं है
(a) नि: शक्त बच्चों से
(b) 6-14 आयु वर्ग के बच्चों से
(c) 14-18 वर्ष के आयु के बच्चों से
(d) बच्चों की नियमित उपस्थिति से
उत्तर : (c)
18. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में एक अध्यापक को निम्न में से किस दायित्व को पूरा करना होगा?
(a) विद्यालय में नियमित रूप से समय पर उपस्थित होना होगा।
(b) पाठ्यक्रम का संचालन कर पूरा करना होगा।
(c) सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को निर्धारित समय पर पूरा करना होगा।
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (d)
19. शिक्षा का अधिकार, 2009 में निर्दिष्ट किया गया है कि कक्षा 1 से 5 वीं तक यदि प्रवेश दिये गये विद्यार्थियों की संख्या 200 से अधिक है, तो विद्यार्थी अध्यापक आवश्यक अनुपात होगा?
(a) 30
(b) 40
(c) 45
(d) 50
उत्तर : (B)
20. भारत के संविधान में किसके लिए निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा है?
(a) सभी छात्रों के लिए
(b) 14 वर्ष तक सभी बच्चों के लिए
(c) सभी छात्रों एवं प्रौढ़ों के लिए
(d) सभी नागरिकों के लिए
उत्तर : (b)
21. मानवीय मूल्यों, जिनका अस्तित्व प्रकृति में सार्वत्रिक है, के विकास का अर्थ है-
(a) मतारोपण
(b) अंगीकरण
(c) अनुकरण
(d) अभिव्यक्ति
उत्तर : (d)
22. मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए? |
(a) शिक्षार्थियों की त्रुटियाँ निकालना
(b) शिक्षार्थियों की उपलब्धि को मापना
(c) यह निर्णय लेना कि क्या विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाना चाहिए
(d) सीखने में होने वाली कमियों का निदान एवं उपचार
उत्तर : (d)
23. एक प्रमाणीकृत परीक्षण में होता है?
(a) विश्वसनीयता एवं वैधता
(b) निबंधात्मक प्रश्न
(c) मौखिक प्रश्न
(d) प्रायोगिक प्रश्न
उत्तर : (a)
24. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन की एक तकनीक है?
(a) सत्र मूल्यांकन
(b) अर्द्धवार्षिक
(c) निदानात्मक मूल्यांकन
(d) इकाई मूल्यांकन
उत्तर : (c)
25. राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा, 2005 में सामाजिक अध्ययन में निम्न में से किन मुद्दों को शामिल करने की अनुशंसा की गई?
(a) लैंगिक (केवल मुद्दों को)
(B) सभी स्तरों के विद्यार्थियों के लैंगिक एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी
(c) लैंगिक व किशोर दोनों मुद्दों पर
(d) केवल किशोरों के मुद्दे
उत्तर : (b)
26. किसी परीक्षण की विश्वसनीयता जितनी अधिक होती है, उसकी वैधता उतनी ही?
(a) अधिकतम
(b) कम
(c) सामान्य
(d) बराबर.
उत्तर : (a)
27. एक अच्छे परीक्षण की कौनसी विशेषता नहीं है?
(a) वैधता
(b) विश्वसनीयता
(c) वस्तुनिष्ठता
(d) उत्तीर्ण करना
उत्तर : (d)
28. छात्रों में रटने की प्रवृत्ति को रोकने हेतु कैसे प्रश्न पूछने चाहिए?
(a) वस्तुनिष्ठ
(b) लघूत्तरीय
(c) दीर्घ उत्तरीय
(d) निबंधात्मक
उत्तर : (a)
29. उपचारात्मक शिक्षण की सफलता निर्भर करती है?
(a) समय व अवधि पर
(b) समस्याओं के कारणों की सही पहचान पर
(C) उपचारात्मक शिक्षण सामग्री पर
(d) भाषिक नियमों के ज्ञान पर
उत्तर : (b)
30. सामाजिक अध्ययन में मूल्यांकन का प्रमुख प्रयोजन है?
(a) कक्षा परीक्षण में सुधार करना
(B) विद्यार्थियों के कार्य निष्पादन को प्रमाणित करना
(C) कक्षा-शिक्षण में सुधार व कार्य निष्पादन को प्रमाणित करना
(d) परीक्षा पद्धति व पाठ्यक्रम में सुधार करना
उत्तर : (C)
- पावलाव का प्रयोग
- पॉवलाव का शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत
- कोहलबर्ग का नैतिक विकास सिद्धांत
- जीन पियाजे का नैतिक विकास सिद्धांत
- मनोसामाजिक विकास सिद्धांत : एरिक एरिक्सन
- मनोलैंगिक विकास सिद्धांत : सिग्मंड फ्रायड
- Eating Disorder In Hindi ऐनोरेक्सिया नरवोसा, बुलीमिया नरवोसा व बिन्गी आहार
- स्थूल पेशीय कौशल व सूक्ष्म पेशीय कौशल
- नवजात शिशु की अवस्थाएँ- मोरो, रूटिंग, बेबीन्सकी, पकड़ना, फिटल एक्टिविटीज व ब्लिंकिंग
- किशोरावस्था की विशेषताएं
- बाल्यावस्था की विशेषताएँ
- शैशवावस्था की विशेषताएँ
- बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक
- अभिवृद्धि और विकास में अंतर
- विकास के सिद्धांत
- मनोविज्ञान के सिद्धांत PDF, सम्प्रदाय व उनके प्रवर्तक
- कुसमयोजन
- संकल्पना मानचित्र और संकल्पना मानचित्र के शैक्षिक महत्व
3 thoughts on “REET 2022 Psychology Practice Set 07 : विभिन्न TET परीक्षाओं में पूछे गए इन 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों का एक बार अध्ययन अवश्य करे”